पटना : होली में घर पहुंचने के लिए रेल यात्रियों में रेलवे का कनफर्म टिकट के लिए होड़ लगी हुई है. सभी ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. खास करके दिल्ली, गुजरात, मुंबई, पंजाब, कर्नाटक से आने वाले दिनों में रेल यात्रियों से खचाखच भरी हुई है. ऐसे में रेल यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे प्रशासन की तरफ से लगातार होली स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. जिससे कि बिहार से बाहर रहने वाले बिहारियों को होली में घर पहुंचने में परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें- Holi Special Train: रेलवे का 3 जोड़ी नई होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान, अब घर पर मनाएं रंगों का त्योहार
होली स्पेशल ट्रेन: पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इनमें से अब तक 39 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में दी जा चुकि है. इसी क्रम में मुंबई से गुवाहाटी के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है. ये मुंबई से भुसावल के रास्ते जबलपुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय, पटना, भागलपुर, न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते गुवाहाटी तक जाएगी.
जानें ट्रेन का नंबर और टाइमटेबल: गाड़ी सं. 01492 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-गुवाहाटी स्पेशल (वन-वे) 07 मार्च, 2023 (मंगलवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई से 00.30 बजे खुलकर 08.03.2023 को 01.25 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 03.00 बजे बक्सर, 04.00 बजे आरा, 04.50 बजे दानापुर रूकते हुए 05.50 बजे पटना पहुंचेगी. पटना से यह स्पेशल 05.55 बजे खुलकर मोकामा, किउल, जमालपुर, भागलपुर के रास्ते 09.03.2023 को 05.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01 कोच होगा. शयनयान श्रेणी के 13 कोच एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.