बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया 2021 का ई-कैलेंडर - A picture of the bridges built in Bihar will be seen in the East Central Railway calendar

कोरोना महामारी को देखतो हुए पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने वर्ष 2021 का ई-कैलेंडर जारी किया है. इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने देते हुए कहा कि पूर्व मध्य रेलवे से जुड़े सभी हितधारक कैलेंडर का लाभ उठा सकते हैं.

पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया 2021 का ई - कैलेंडर
पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया 2021 का ई - कैलेंडर

By

Published : Dec 23, 2020, 3:50 PM IST

पटनाःकोरोना महामारी को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने वर्ष 2021 का ई-कैलेंडर जारी किया है. ये जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने देते हुए कहा कि पूर्व मध्य रेलवे से जुड़े सभी हितधारक कैलेंडर का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा भारत सरकार के निर्देशानुसार जारी ई-कैलेंडर के प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.

महत्वपूर्ण पुलों का समर्पित है कैलेंडर

पूर्व मध्य रेलवे ने साल 2021 का कैलेंडर जारी किया है. इस बार का कैलेंडर कुछ अति महत्वपूर्ण रेल पुलों को समर्पित है. जिनमें मुख्यतः कोसी रेल महासेतु, सोन नदी पर निर्मित भारतीय रेल का सबसे लंबा टिहरी लाइन का पुल, पटना और सोनपुर को जोड़ता हुआ जेपी सेतु, किउल और लखीसराय के बीच नवनिर्मित किउल ब्रिज, मुंगेर में गंगा नदी पर निर्मित रेल पुल, बरौनी तथा मोकामा को जोड़ता राजेंद्र पुल. ये सभी रेल पुल यात्री सुविधा के दृष्टिकोण से मील के पत्थर साबित हो रहे हैं.

पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया 2021 का ई - कैलेंडर


ई-कैलेंडर से पर्यावरण का संरक्षण
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने बताया कि ई-कैलेंडर जारी करने से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोग आसानी से ई-कैलेंडर को देख सकेंगे और भारत सरकार के कैलेंडर का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा लोग कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details