पटना:पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के विभिन्न स्टेशनों रेलखंडों पर अग्निपथ को लेकर धरना-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन आज भी अवरूद्ध रहा. जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पूर्व मध्य रेल ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. विभिन्न स्टेशनों पर फंसे यात्रियों को भोजन, पानी एवं चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जा रहा है. महिला, बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:किसी को ड्यूटी ज्वाइन करने जाना था तो किसी को बेटी का एडमिशन, ट्रेन कैंसिल होने से यात्री परेशान
स्पेशल ट्रेन का किया जा रहा परिचालन: विभिन्न स्टेशनों पर फंसे यात्रियों को निकालने के लिए पूर्व मध्य रेल ने झाझा, धनबाद और पंडित दीन दयाल उपाध्याय से आठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय किया है. इनमें पं.दीन दयाल उपाध्याय से पुणे, वास्को-डी-गामा, बेंगलुरु एवं पूर्णा जंक्शन के लिए आज दिनांक 19 जून के रात्रि में तथा सिकंदराबाद के लिए कल सोमवार को सुबह एक-एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसी तरह आज रात्रि से झाझा-शालीमार के बीच और धनबाद-हटिया के लिए एक स्पेशल ट्रेन शुरू किया गया है.