पटना:मानसून के दौरान होने वाली भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर रेल पटरियों पर पानी भर जाता है. पुलों पर बाढ़ के पानी के भारी दबाव के कारण रेल परिचालन बाधित हो जाता है. इससे निपटने के लिए पूर्व मध्य रेल की ओर से कई कदम उठाये जा रहे हैं. मानसून के दौरान भारी बारिश अथवा बाढ़ के मद्देनजरपूर्व मध्य रेल को 12 मई से 15 अक्टूबर तक मानसून को लेकर अलर्ट मोड पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें-पटना: पूर्व मध्य रेल के पांच मंडलों में 86 फीसदी रेलखंड का पूरा हुआ विद्युतीकरण
जलजमाव से बचने की तैयारी
बारिश के दौरान रेल पुलों और रेलवे ट्रेक के आस-पास जलजमाव नहीं हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं. साथ ही अधिकारियों की देखरेख में लगातार इसकी निगरानी भी की जा रही है. बाढ़ की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा चयनित स्टेशनों पर पत्थर के बोल्डर, स्टोन डस्ट, सीमेंट की खाली बोरिया बांस-बल्ली पर्याप्त मात्रा में तैयार रखे गए हैं.