बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेल ने फिर बनाया रिकॉर्ड, प्रथम तिमाही में 46.05 मिलियन टन का माल लदान

एक तरफ जहां अप्रैल-2021 की तुलना में अप्रैल-2022 में माल लदान में प्रतिशत वृद्धि के लिहाज से डीडीयू मंडल भारतीय रेल के सभी मंडलों में प्रथम स्थान पर रहा है. वहीं, पूर्व मध्य रेल को चालू वित्त वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही (अप्रैल से जून तक) में की गई माल ढुलाई से 5817.07 करोड़ रूपए की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है. यह आय पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम तिमाही में माल ढ़ुलाई से प्राप्त प्रारंभिक आय 4948.48 करोड़ रूपये के तुलना में 17.55 प्रतिशत अधिक है.

http://10.10.50.75//bihar/03-July-2022/br-pat-01-purv-madhya-rail_03072022090704_0307f_1656819424_299.jpg
http://10.10.50.75//bihar/03-July-2022/br-pat-01-purv-madhya-rail_03072022090704_0307f_1656819424_299.jpg

By

Published : Jul 3, 2022, 11:43 AM IST

पटना: पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही में (अप्रैल से जून तक) रिकॉर्ड 46.05 मिलियन टन का माल लदान किया गया. जोकि पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में किये गये माल लदान 41.17 मिलियन टन की तुलना में 11.84 प्रतिशत अधिक है. जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 के केवल जून माह में पूर्व मध्य रेल द्वारा 15.68 मिलियन टन का माल लदान किया गया. जो पिछले वित्तीय वर्ष के जून माह में किये गए माल लदान 13.07 मिलियन टन की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है.

ये भी पढ़ें: डीडीयू मंडल का माल लदान में बेहतरीन प्रदर्शन, कमाए 28 करोड़ का राजस्व

पूर्व मध्य रेल को चालू वित्त वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही (अप्रैल से जून तक) में की गई माल ढुलाई से 5817.07 करोड़ रूपए की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है. यह आय पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम तिमाही में माल ढ़ुलाई से प्राप्त प्रारंभिक आय 4948.48 करोड़ रूपये के तुलना में 17.55 प्रतिशत अधिक है. धनबाद मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही में (अप्रैल से जून तक) 43.57 मिलियन टन का माल लदान किया गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम तिमाही में किये गये माल लदान 38.86 मिलियन टन की तुलना में 12.12 प्रतिशत अधिक है.

ये भी पढ़ें: पूर्व मध्य रेल के कुल 12 स्टेशन बनेंगे विश्वस्तरीय, यात्रियों को मिलेंगे आधुनिक सुविधाएं

इसके साथ ही 43.57 मिलियन टन का माल लदान के साथ धनबाद मंडल भारतीय रेल के सभी मंडलों में प्रथम तिमाही में किये गये माल लदान के मामले में प्रथम स्थान पर रहा. धनबाद मंडल के बाद 41.35 मिलियन टन के साथ बिलासपुर मंडल दूसरे स्थान पर, 37.81 मिलियन टन के साथ खुर्दा रोड मंडल तीसरे स्थान पर और 35.16 मिलियन टन के साथ चक्रधरपुर मंडल चौथे स्थान पर रहा.

यह भी पढ़ें:पांच मंडलों में रेलवे ने टिकट चेकिंग से 2021-22 में 182 करोड़ रुपये वसूले

ABOUT THE AUTHOR

...view details