बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पूर्व मध्य रेलवे ने लॉन्च किया एक खास ऐप, किसान और व्यापारियों को मिलेगा लाभ - फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल

पूर्व मध्य रेल ने किसानों और व्यापारियों के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. जिससे किसानों और व्यापारियों को ढुलाई में दी जा रही रियायतों आदि का भी लाभ दिया जा सकता है. साथ ही इस ऐप से अन्य कई सुविधाएं भी प्राप्त की जा सकती है.

पूर्व मध्य रेलवे
पूर्व मध्य रेलवे

By

Published : Mar 18, 2021, 7:45 AM IST

पटना: पूर्व मध्य रेल के माध्यम से किसानों और व्यापारियों के लिए एक ऐप डेवलप किया गया है. पूर्व मध्य रेल में किसान और व्यापारियों के इनकम को दुगना बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में पूर्व मध्य रेल के माध्यम से डिजिटल इंडियाके विस्तार में भारतीय रेल भी अहम भूमिका निभा रही है. इस दिशा में एक फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल का गठन किया गया है. जिससे व्यापारी और किसान लाभ उठा सके.

इसे भी पढ़ें:बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1554 लोगों की मौत

इस ऐप से किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी. नए ग्राहकों को रेलवे के माध्यम से माल परिवहन के लिए प्रेरित करने और मौजूदा ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की गई है. फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल को विशेष रूप से कस्टमर फर्स्ट के सिद्धांत पर डिजाइन और विकसित किया गया है.- राजेश कुमार,सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेलवे

पूर्व मध्य रेलवे.

माल ग्राहकों को भी मिलेगा सुविधा
बता दें कि http:www.fois.indianrail.gov.in ऐप के माध्यम से इच्छुक माल ग्राहक अपना पंजीकरण कराकर फ्रेट टर्मिनल पर उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे किसानों और व्यापारियों को विशेष सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार के माल ग्राहकों को भी इसका लाभ मिल सके, इसके लिए भी मंडल मुख्यालय स्तर पर कई कदम भी उठाए जा रहे हैं. किसान या व्यापारी अत्यंत ही सरल प्रक्रिया अपनाकर पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके तहत निकटतम गूडसेड जाकर हस्ताक्षरित सेवा अनुरोध पत्र जमा करने की आवश्यकता होगी. जिसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से प्रमाणीकरण होगा. पंजीकरण के बाद माल ग्राहक रेल सुगम fois वेब पोर्टल के माध्यम से डिजिटल ग्राहकों को डिजटल संपर्क स्थापित कर सकता है.

ये भी पढ़ें:पूर्व की कई गलतियों की वजह से बिहार में कमजोर हुई कांग्रेस, अब बदलेगी परिस्थिति: भक्त चरण दास

33 सेवा प्रदाता करा चुके हैं पंजीकरण
विदित हो कि पूर्व मध्य रेल के पांच मंडलों में सोनपुर मंडल में ही अब तक 33 सेवा प्रदाता अलग-अलग गुड सेड में अपना पंजीकरण करा चुके हैं. अन्य माल ग्राहक भी अपना पंजीकरण कराकर भारतीय रेल के साथ लॉजिस्टिक पार्टनर बन सकते हैं. रेलवे के माध्यम से माल ढुलाई में दी जा रही रियायतों आदि का भी लाभ लिया जा सकता है. इस पोर्टल के माध्यम से ग्राहक फ्रेट सेवाओं से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां एक क्लिक में प्राप्त कर सकते हैं. इसमें माल गाड़ियों का पूरा टाइम टेबल कंसाइनमेंट का सही लोकेशन बताने के लिए जीआईएस आधारित ट्रेक एंड ट्रेस सिस्टम अनुमानित भाड़े की जानकारी होगी. साथ ही ऑन ए टर्मिनल और ऑन ए वैगन जैसी स्कीमों से जुड़ी जानकारी सहित अन्य कई सूचनाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी.

पोर्टल के माध्यम से दे सकते हैं सुझाव
इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी स्टेट होल्डर भारतीय रेल से अगर कोई भी मदद चाहते हैं या सुझाव देना चाहते हैं तो पोर्टल के माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं. भारतीय रेल के माध्यम से पोर्टल पर प्राप्त होने वाले सभी सुझावों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है. माल ढुलाई इच्छुक ग्राहक पोर्टल के माध्यम से गाड़ी का रूट जहां माल पहुंचाना है, वहां की दूरी माल ढुलाई का भाड़ा आदि इस पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं. खास करके माल ग्राहकों की परेशानी को दूर करने के लिए रेल अधिकारियों से संपर्क स्थापित करने में भी पोर्टल एक चैनल प्रदान करेगा. फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल पर समय-समय पर माल ग्राहकों के माध्यम से विविध प्रकार की जिज्ञासा प्रकट की जाती है. जो मंडल और मुख्यालय स्तर पर गठित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को संभावित माल ग्राहकों तक पहुंचाने में मददगार साबित होगा.

गाड़ियों की बढ़ाई गई स्पीड
पूर्व मध्य रेलवे लगातार किसान और व्यापारियों का ख्याल करते हुए इस तरह का काम कर रहा है. जिससे कि किसान अपने उत्पादों को कम समय में और उचित दामों में एक स्थान से दूसरे स्थानों तक देश के किसी कोने में भी ले जा सकते हैं. पहले की अपेक्षा मालगाड़ी की स्पीड भी अब काफी बढ़ गई है. जिससे कि समान ज्यादा खराब होने की समस्या नहीं रहेगी. व्यापारी किसान इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि उनका सामान कहां और किस लोकेशन पर जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details