पटना:रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. पटना-झाझा-किऊल-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते कोलकाता और रक्सौल के बीच 03119/03120 कोलकाता-रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेनका परिचालन (special train operation) किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए कोलकाता और रक्सौल के बीच एक 03119/03120 कोलकाता-रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: राजगीर के रास्ते दानापुर और तिलैया के बीच पैसेंजर ट्रेन शुरू, देखें समय सारणी
कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन:गाड़ी संख्या 03119 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन कोलकाता से दिनांक 06.07.2022 को 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03120 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.07.2022 को रक्सौल से 07.00 बजे खुलकर 00.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.