पटना:रंगों का त्योहार होली नजदीक आ रही है. बाहर प्रदेशों से लोगों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. ट्रेनों में सीट फुल होने के कारण ट्रेनों में रिजर्वेशन (Railway Reservation) को लेकर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने ट्रेनों के परिचालन में बदलाव (Changes in Operation of Trains) किया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking At Prayagraj Chheoki Station) कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ें: पूर्व मध्य रेल का नया कीर्तिमान, यात्री यातायात और माल ढुलाई से हासिल किया रिकॉर्ड राजस्व
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव: मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के मध्य तीहरी लाईन की कमीशनिंग के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर चल रहे नन-इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है. साथ ही और कई ट्रेनों के परिचालन पर भी रोक लगा दिया गया है.