पटना:पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा(East Central Railway GM Anupam Sharma) ने शुक्रवार को धनबाद मंडल के सभागार में उच्चस्तरीय बैठक की. माल लदान में वृद्धि और सुगमता के मद्देनजर एनटीपीसी, बीसीसीएल और सीसीएल के उच्च अधिकारियों के साथ ये अहम मीटिंग हुई.
ये भी पढ़ें: पटना में रेलवे की समीक्षा बैठक, GM ने नई तकनीक के प्रयोग पर दिया जोर
इस उच्चस्तरीय बैठक में कोयला खादानों को रेलवे से कनेक्टिविटी Railway Connectivity to Coal Mines) देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई. इसी क्रम में महाप्रबंधक ने एसीसी सीमेंट, गोदावरी कॉमोडिटी लिमिटेड और टाटा स्टील के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की.
बैठक में कोयला खादानों तक रेल के सुगम पहुंच हेतु नए साइडिंग, नई लाइन, दोहरीकरण, फ्लाई ओवर, आरओआर जैसी आधारभूत संरचनाओं का जरूरत के हिसाब से उचित विकास आदि से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की.
बैठक के बाद महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने पाथरडीह स्थित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के अंत में महाप्रबंधक ने पाथरडीह में फ्रेट डिपो (समाडि) कार्यालय भवन का उद्घाटन भी किया गया. बैठक में धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल सहित मुख्यालय एवं धनबाद मंडल के अन्य उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: वीरेंद्र कुमार ने पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का पदभार संभाला
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP