बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेल का भरा खजाना, कबाड़ बेच एक दिन में कमाये 10.88 करोड़ - East Central Railway General Manager

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच पूर्व मध्य रेलवे ने अपने खजाने में एक दिन में 10.88 करोड़ रुपये जुटाए. दरअसल, पूर्व मध्य रेल के दीन दयाल उपाध्याय जोन द्वारा बीते 10 जून को कबाड़ (स्क्रैप) बेचा गया. पढ़ें पूरी खबर...

rail
rail

By

Published : Jun 12, 2021, 5:49 PM IST

पटना:कोरोना महामारी(Corona Pandemic) ने रेलकी आर्थिक स्थिति को भी जोर का झटका दिया है. यात्रियों की कमी के कारण रेलवे के खजाने पर भी असर पड़ा है. कोरोना काल के दौरान खाली हो रहे खजाने में पूर्व मध्य रेल के दीन दयाल उपाध्याय डिवीजन ने 10.88 करोड़ रुपये के स्क्रैप बेचकर रेलवे के कोषागार में डाले.

दरअसल, पूर्व मध्य रेल (East Central Rail) के दीन दयाल उपाध्याय मंडल (Deen Dayal Upadhayay) ने 10.88 करोड़ रुपये के स्क्रैप की बिक्री की. बीते 10 जून को पूर्व मध्य रेल के दीन दयाल डिवीजन द्वारा यह स्क्रैप बेचा गया. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एल.सी. त्रिवेदी ने जोन के सभी कर्मचारी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.

यह भी पढ़ें: पटना: पूर्व मध्य रेल के पांच मंडलों में 86 फीसदी रेलखंड का पूरा हुआ विद्युतीकरण

10.88 करोड़ रुपये के स्क्रैप की बिक्री
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल को 240 करोड़ के स्क्रैप की बिक्री का लक्ष्य दिया गया है. जिस पर कार्य करते हुए दीन दयाल डिवीजन द्वारा 10 जून को 10.88 करोड़ रुपये के स्क्रैप की बिक्री कर अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है.

107.04 प्रतिशत अधिक बिक्री
त्रिवेदी ने बताया कि पूर्व मध्य रेल ने इस वित्तीय वर्ष में 32.34 करोड़ रुपये की स्क्रैप की बिक्री की है. जो बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में 107.04 प्रतिशत अधिक है. बीते वित्तीय वर्ष में 15.62 करोड़ रुपये के स्क्रैप की बिक्री पूर्व मध्य रेल ने की थी.

बता दें कि रेल के पुराने हो चुके डिब्बे, चक्के या अन्य वस्तु जो रेलवे द्वारा उपयोग में नहीं लाया जाता है. उस स्क्रैप की बिक्री से रेलवे को अतिरिक्त होती है.

यह भी पढ़ें: रेल यात्री कृपया ध्यान दें: 23 मई से अगले आदेश तक 16 जोड़ी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रदद्

ABOUT THE AUTHOR

...view details