पटना:हर वर्ष दुर्गा पूजा समाप्त होने के साथ ही बिहार से बाहर रहने वाले लोग अपने घर की तरफ रुख करने लगते हैं. दीपावली के पहले से ट्रेनों में सीट फुल है. रेल यात्री ट्रेनों में भर-भर के आ रहे हैं. ऐसे में लगातार रेलवे प्रशासन की तरफ से छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे ने कोलकाता, हैदराबाद और दुर्ग से पटना, पुणे और उधना से दानापुर, योगनगरी ऋषिकेष से मुजफ्फरपुर, हावड़ा एवं सिकंदराबाद से रक्सौल, रांची से जयनगर, शालीमार से सीतामढ़ी, न्यू तिनसुकिया से मधुबनी और टाटा से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
कोलकाता-पटना छठ स्पेशल:गाड़ी सं. 03133 ,03134 कोलकाता-पटना-कोलकाता छठ स्पेशल (जसीडीह-झाझा- किउल के रास्ते) - गाड़ी संख्या 03133 कोलकाता-पटना-कोलकाता छठ स्पेशल 14 नवंबर और 16 नवंबर को कोलकाता से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी .वापसी में 03134 पटना-कोलकाता छठ स्पेशल 15 नवंबर 17 नवंबर को पटना से 14.30 बजे खुलकर देर रात्रि 00.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.
दुर्ग-पटना छठ स्पेशल: गाड़ी सं. 08793 ,08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ स्पेशल (रायपुर-बिलासपुर- राउरकेला-हटिया-बोकारो-गोमो-गया के रास्ते)- गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-पटना छठ स्पेशल 15 नवंबर को दुर्ग से 14.45 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी सं. 08794 पटना-दुर्ग छठ स्पेशल 16 नवंबर को पटना से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
हैदराबाद-पटना छठ स्पेशल ट्रेन: गाड़ी सं. 07003 ,07004 हैदराबाद-पटना-हैदराबाद छठ स्पेशल (सिकंदराबाद- बल्लारशाह-गोंदिया-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते)- गाड़ी संख्या 07003 हैदराबाद-पटना छठ स्पेशल 13, 18 और 20 नवंबर को हैदराबाद से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 07004 पटना-हैदराबाद छठ स्पेशल 15, 20 एवं 22 नवंबर को पटना से 03.35 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 10 कोच, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.
पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल: गाड़ी सं. 01105 01106 पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 13 नवंबर और 16 नवंबर को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 14 नवंबर और 17 नवंबर को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 12 कोच एवं शयनयान श्रेणी के 06 कोच होंगे.
पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल: गाड़ी सं. 01449 ,01450 पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01449 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 18 नवंबर और 25 नवंबर को 06.35 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01450 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19 नवंबर और 26 नवंबर को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.40 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 10 एव चेयरकार के 04 कोच होंगे.
उधना-दानापुर अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी सं. 09187 ,09188 उधना-दानापुर-उधना अनारक्षित स्पेशल (भुसावल- इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 09187 उधना-दानापुर अनारक्षित स्पेशल उधना से 11 नवंबर को18.00 बजे खुलकर 13 नवंबर को 00.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09188 दानापुर-उधना अनारक्षित स्पेशल दानापुर से 13 नवंबर को 04.45 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे उधना पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच हैं.
योगनगरी ऋषिकेष-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल:गाड़ी सं. 04324 ,04323 योगनगरी ऋषिकेष-मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेष फेस्टिवल स्पेशल (हरिद्वार-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-गोरखपुर-हाजीपुर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 04324 योगनगरी ऋषिकेष-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन योगनगरी ऋषिकेष से 11 नवंबर और 14 नवंबर को को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 04323 मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेष फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 12 नवंबर और 15 नवंबर को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे योगनगरी ऋषिकेष पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 03 एवं साधारण श्रेणी के 15 कोच होंगे.