बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Festival Special Train: टिकट नहीं मिलने की चिंता छोड़ दीजिए, क्योंकि छठ पर इन राज्यों से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट - बिहार के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Festival Special Train: आज दिवाली है और छह रोज बाद महापर्व छठ है. बिहार से बाहर रहने वाले लोग पर्व मनाने घर आना चाहते हैं लेकिन टिकट नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. देखें पूरी सूची..

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2023, 10:21 AM IST

पटना:हर वर्ष दुर्गा पूजा समाप्त होने के साथ ही बिहार से बाहर रहने वाले लोग अपने घर की तरफ रुख करने लगते हैं. दीपावली के पहले से ट्रेनों में सीट फुल है. रेल यात्री ट्रेनों में भर-भर के आ रहे हैं. ऐसे में लगातार रेलवे प्रशासन की तरफ से छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे ने कोलकाता, हैदराबाद और दुर्ग से पटना, पुणे और उधना से दानापुर, योगनगरी ऋषिकेष से मुजफ्फरपुर, हावड़ा एवं सिकंदराबाद से रक्सौल, रांची से जयनगर, शालीमार से सीतामढ़ी, न्यू तिनसुकिया से मधुबनी और टाटा से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

कोलकाता-पटना छठ स्पेशल:गाड़ी सं. 03133 ,03134 कोलकाता-पटना-कोलकाता छठ स्पेशल (जसीडीह-झाझा- किउल के रास्ते) - गाड़ी संख्या 03133 कोलकाता-पटना-कोलकाता छठ स्पेशल 14 नवंबर और 16 नवंबर को कोलकाता से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी .वापसी में 03134 पटना-कोलकाता छठ स्पेशल 15 नवंबर 17 नवंबर को पटना से 14.30 बजे खुलकर देर रात्रि 00.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.

दुर्ग-पटना छठ स्पेशल: गाड़ी सं. 08793 ,08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ स्पेशल (रायपुर-बिलासपुर- राउरकेला-हटिया-बोकारो-गोमो-गया के रास्ते)- गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-पटना छठ स्पेशल 15 नवंबर को दुर्ग से 14.45 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी सं. 08794 पटना-दुर्ग छठ स्पेशल 16 नवंबर को पटना से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

हैदराबाद-पटना छठ स्पेशल ट्रेन: गाड़ी सं. 07003 ,07004 हैदराबाद-पटना-हैदराबाद छठ स्पेशल (सिकंदराबाद- बल्लारशाह-गोंदिया-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते)- गाड़ी संख्या 07003 हैदराबाद-पटना छठ स्पेशल 13, 18 और 20 नवंबर को हैदराबाद से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 07004 पटना-हैदराबाद छठ स्पेशल 15, 20 एवं 22 नवंबर को पटना से 03.35 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 10 कोच, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल: गाड़ी सं. 01105 01106 पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 13 नवंबर और 16 नवंबर को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 14 नवंबर और 17 नवंबर को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 12 कोच एवं शयनयान श्रेणी के 06 कोच होंगे.

पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल: गाड़ी सं. 01449 ,01450 पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01449 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 18 नवंबर और 25 नवंबर को 06.35 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01450 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19 नवंबर और 26 नवंबर को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.40 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 10 एव चेयरकार के 04 कोच होंगे.

उधना-दानापुर अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी सं. 09187 ,09188 उधना-दानापुर-उधना अनारक्षित स्पेशल (भुसावल- इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 09187 उधना-दानापुर अनारक्षित स्पेशल उधना से 11 नवंबर को18.00 बजे खुलकर 13 नवंबर को 00.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09188 दानापुर-उधना अनारक्षित स्पेशल दानापुर से 13 नवंबर को 04.45 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे उधना पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच हैं.

योगनगरी ऋषिकेष-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल:गाड़ी सं. 04324 ,04323 योगनगरी ऋषिकेष-मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेष फेस्टिवल स्पेशल (हरिद्वार-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-गोरखपुर-हाजीपुर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 04324 योगनगरी ऋषिकेष-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन योगनगरी ऋषिकेष से 11 नवंबर और 14 नवंबर को को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 04323 मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेष फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 12 नवंबर और 15 नवंबर को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे योगनगरी ऋषिकेष पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 03 एवं साधारण श्रेणी के 15 कोच होंगे.

हावड़ा-रक्सौल छठ स्पेशल:गाड़ी सं. 03045, 03046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा छठ स्पेशल (झाझा-बरौनी- समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते)- गाड़ी संख्या 03045 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा छठ स्पेशल 13 एवं 16 नवंबर को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में 03046 रक्सौल-हावड़ा छठ स्पेशल 14 एवं 17 नवंबर को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन 08.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.

सिकंदराबाद-रक्सौल जनसाधरण छठ स्पेशल:गाड़ी सं. 07001 ,07002 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद जनसाधरण छठ स्पेशल (नांदेड-पूर्णा- अकोला-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलीपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 07001 सिकंदराबाद-रक्सौल छठ स्पेशल आज 12 नवंबर और 19 नवंबर को सिकंदराबाद से 10.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 06.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी .वापसी में गाड़ी सं. 07002 रक्सौल-सिकंदराबाद छठ स्पेशल 14 नवंबर और 21 नवंबर को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर तीसरे दिन 14.30 बजे सिंकदराबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे.

रांची-जयनगर छठ स्पेशल:गाड़ी सं. 08105,08106 रांची-जयनगर-रांची छठ स्पेशल (बोकारो-धनबाद- जसीसीह-झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-मधुबनी के रास्ते)- गाड़ी संख्या 08105 रांची-जयनगर छठ स्पेशल 18नवंबर को रांची से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे जयनगर पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 08106 जयनगर-रांची छठ स्पेशल आज 12 नवंबर और 19 नवंबर को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे.

न्यूतिनसुकिया-मधुबनी फेस्टिवल स्पेशल: गाड़ी सं. 05974,05973 न्यूतिनसुकिया-मधुबनी-न्यूतिनसुकिया फेस्टिवल स्पेशल (कामाख्या-किशनगंज-कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते) - गाड़ी संख्या 05974 न्यूतिनसुकिया-मधुबनी फेस्टिवल स्पेशल 14, 21 28नवंबर को न्यू तिनसुकिया से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.40 बजे मधुबनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05973 मधुबनी-न्यूतिनसुकिया फेस्टिवल स्पेशल 15, 22 एवं 29 नवंबर को मधुबनी से 12.40 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

शालीमार-सीतामढ़ी छठ स्पेशल: गाड़ी सं. 08183,08184 शालीमार-सीतामढ़ी-शालीमार छठ स्पेशल (आसनसोल- झाझा-किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते)- गाड़ी संख्या 08183 शालीमार -सीतामढ़ी छठ स्पेशल आज 12 और 19 नवंबर को शालीमार से 21.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08184 सीतामढ़ी-शालीमार छठ स्पेशल 13 नवंबर और 20 नवंबर को सीतामढ़ी से 11.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे शालीमार पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

टाटा-छपरा छठ स्पेशल:गाड़ी सं. 08181 ,08182 टाटा-छपरा-टाटा छठ स्पेशल (आसनसोल- जसीसीह-झाझा-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 08181 टाटा-छपरा छठ स्पेशल 15 नवंबर और 22 नवंबर को टाटा से 13.20 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे छपरा पहुंचेगी .वापसी में गाड़ी सं. 08182 छपरा-टाटा छठ स्पेशल 16 नवंबर 23 नवंबर को छपरा से 06.00 बजे खुलकर उसी दिन 20.45 बजे टाटा पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

सरहिंद-सहरसा-अम्बाला कैंट फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी सं. 04534 ,04533 सरहिंद-सहरसा-अम्बाला कैंट फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल (अम्बाला-मुरादाबाद-बरेली-गोरखपुर-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04534 सरहिंद-सहरसा फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 13, 16 एवं 19 नवंबर को सरहिंद से 20.20 बजे खुलकर अगले दिन 23.45 बजे सहरसा पहुंचेगी .वापसी में गाड़ी सं. 04533 सहरसा-अम्बाला कैंट फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 12, 15, 18 एव 21 नवंबर को सहरसा से 03.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी . इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे.

चंडीगढ़-कटिहार फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी सं. 04536,04535 चंडीगढ़-कटिहार-चंडीगढ़ फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल (अम्बाला-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-वाराणसी-डीडीयू-पाटलीपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04536 चंडीगढ़-कटिहाऱ फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 13, 16 एवं 19 नवंबर को चंडीगढ़ से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04535 कटिहार-चंडीगढ़ फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 12, 15, 18 एवं 21 नवंबर को कटिहार से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details