बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आवश्यक मेडिकल उपकरण जुटा रहा पूर्व मध्य रेलवे, कोरोना को हराने के लिए आगे आए कर्मचारी - आइसोलेशन वार्ड

पूर्व मध्य रेल 208 यात्री कोचों को क्वारंटाइन/आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदला रही है. 11 कोचों को क्वारंटाइन/आइसोलेशन वार्ड के रूप में परिवर्तित कर भी लिया गया है. वहीं, वेंटीलेटर, PPE ड्रेस, मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस कार्य में रेल कर्मचारी अपना अहम योगदान दे रहे हैं.

ecr
पूर्व मध्य रेल

By

Published : Apr 3, 2020, 10:39 PM IST

पटनाः कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए 208 यात्री कोचों को चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित कर क्वारंटाइन/आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदला रही है. इनमें से 11 कोचों को क्वारंटाइन/आइसोलेशन वार्ड के रूप में परिवर्तित कर लिया गया है. वहीं, पूर्व मध्य रेल की तरफ से आवश्यक उपकरण उपलब्धत कराया जा रहा है.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्धत कराया जा रहा है. इसमें वेंटीलेटर, PPE ड्रेस, मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराया रहा है. संक्रमित मरीजों के देखभाल के लिए डॉक्टर और नर्सों को लिए 269 PPE ड्रेस उपलब्ध कराए गए हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 14, धनबाद मंडल में 35, दानापुर मंडल में 120 और केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना में 100 PPE ड्रेस की सुविधा उपलब्ध है.

पूर्व मध्य रेल में 8 वेंटीलेटर उपलब्ध
राजेश कुमार ने बताया कि गंभीर मरीजों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल में कुल 8 वेंटीलेटर उपलब्ध है. दानापुर मंडल अस्पताल में 5 और केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना में तीन वेंटिलेटर की सुविधा तथा सेंट्रल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना में 2 मैकेनिकल वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है.

पर्याप्त मात्रा में डिस्पोजल मास्क उपलब्ध

वहीं मास्क की उपलब्धता के बारे में राजेश कुमार ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल को 2000, धनबाद मंडल को 1,100, दानापुर मंडल को 1,000, समस्तीपुर मंडल को 1,200, सोनपुर मंडल को 50, केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना को 2,000 डिस्पोजल मास्क सहित कुल 7,350 डिस्पोजल मास्क उपलब्ध कराए गए हैं.

रेल कर्मचारियों ने बनाए होम मेड मास्क

इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल को 50, धनबाद मंडल को 20, दानापुर मंडल को 50 एवं सोनपुर तथा केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को 10-10 N-95 मास्क सहित कुल 140 N-95 मास्क उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल को 250, धनबाद मंडल को 200, दानापुर मंडल को 200, समस्तीपुर मंडल को 220 सहित कुल 870 वाशेवुल मास्क उपलब्ध कराए गए हैं.

आइसोलेशन वार्ड के रूप में यात्री कोच

जबकि पूर्व मध्य रेल के कर्मचारियों और महिला कल्याण संगठन की तरफ से अब तक 19,257 होममेड मास्क तैयार किए गए हैं. जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 3,200 धनबाद मंडल में 4639, दानापुर मंडल में 1,300 समस्तीपुर में 1,100, सोनपुर मंडल में 7,018 एवं सवारी डिब्बा एवं मरम्मत कारखाना हरनौत में 2,000 होममेड मास्क तैयार किए गए हैं.

सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था
सूचना जन संपर्क अधिकारी के मुताबिक रेल कर्मियों, डॉक्टर और नर्सों के हाथों की साफ सफाई के लिए सैनिटाइजर की भी पर्याप्त व्यवस्था है. दानापुर मंडल में 60 ml के 200 एवं समस्तीपुर मंडल में 60ml के 12 डिब्बे सैनिटाइजर उपलब्ध है. जबकि 100ml के सैनिटाइजर के 30 डिब्बे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में, 100 डिब्बे दानापुर मंडल में तथा सोनपुर मंडल में 10 डिब्बे की उपलब्धता है.

रेल कर्मचारियों ने बनाए होममेड सैनिटाइजर

खास बात यह है कि इस संकट की घड़ी में पूर्व मध्य रेल के कर्मचारियों 2 हजार लीटर होममेड सैनिटाइजर तैयार किए हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कर्मियों ने 200 लीटर सेनिटाइजर बनाया है. वहीं, धनबाद मंडल में 1,250 लीटर, दानापुर मंडल 70 लीटर, सोनपुर मंडल में 410 लीटर, समस्तीपुर मंडल में 30 लीटर, सेंट्रल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना में 30 लीटर, सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत में 30 लीटर होममेड सैनिटाइजर तैयार किए गए हैं.

कोरोना को हराने में जुटा रेलवे

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे के इन प्रयासों से न केवल कोरोना वायरस से लड़ाई में मजबूती आएगी बल्कि वायरस से लड़ने के राष्ट्रीय प्रयासों को भी बल मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details