पटना: पूर्व मध्य रेलवे ने सुगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना (Sugauli Valmikinagar Doubling Project) के अंतर्गत नरकटियागंज-साठी रेलखंड पर परिचालन बहाली हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार (Chief Public Relations Officer Virendra Kumar) ने दी. उन्होंने बताया कि समस्तीपुर मंडल के सुगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नरकटियागंज और साठी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है. ट्रेनों के परिचालन बहाली हेतु तकनीकी कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए 25 से 27 मार्च तक प्री-एनआई और 28 व 29 मार्च को एनआई कार्य किया जाना है. इसलिए इस रेलखंड से गुजरने वाली मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ें- पटना-गया रेलखंड पर जान जोखिम में डाल रहे यात्री, ट्रेनों की छत पर बैठकर कर रहे सफर
आंशिक समापन कर चलाई जाने वाली ट्रेन-
1. 25 से 29 मार्च तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस का आंशिक समापन चनपटिया स्टेशन पर किया जायेगा.
2. 25 से 29 मार्च तक गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर किया जायेगा.
3. 27 से 29 मार्च तक गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर किया जायेगा.
4. 27 से 29 मार्च तक गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर किया जायेगा.
5. 27 से 29 मार्च तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चनपटिया स्टेशन पर किया जायेगा.
6. 27 से 29 मार्चतक रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05587 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन गोखुला स्टेशन पर किया जायेगा.
7. 27 और 28 मार्च को पाटलीपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15201 पाटलीपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन कुमारबाग स्टेशन पर किया जायेगा.
आंशिक प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेन-
1. 23 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से किया जायेगा.
2. 25 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ कुमारबाग स्टेशन से किया जायेगा.
3. 25 से 29 मार्च तक नरकटियागंज, से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से किया जायेगा.
4. 28 और 29 मार्च को नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से किया जायेगा.
5. 27 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से किया जायेगा.
6. 25 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से किया जायेगा.
7. 28 से 30 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15202 नरकटियागंज-पाटलीपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से किया जायेगा.
8. 27 से 29 मार्च तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05588 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का आंशिक प्रारंभ गोखुला स्टेशन से किया जायेगा.