बिहार

bihar

By

Published : Jan 15, 2021, 4:54 PM IST

ETV Bharat / state

'पूर्व मध्य रेल को हार्डिंग पार्क मिलेगी जमीन, सरकार ने दिया आश्वासन'

पटना पहुुंचे पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि सरकार ने रेलवे की जो जमीन ली है. उसके बदले हार्डिंग पार्क की जमीन देने की बात कही है. जमीन मिलने के बाद मुंबई की तर्ज पर यहां भी ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा.

Breaking News

पटना: आर ब्लॉक दीघा रेल लाइन की जमीन के बदले बिहार सरकार रेलवे को जमीन देगी. इस सवाल पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि सरकार ने हमें आश्वासन दिया है.

हार्डिंग पार्क की जमीन की चर्चा
ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि आर ब्लॉक दीघा रेल लाइन की जमीन के बदले सरकार ने हार्डिंग पार्क की जमीन देने की बात कही है. उस जमीन पर मुंबई की तरह ट्रेनों का यहां भी विकास होगा. उन्होंने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में पटना और आसपास के स्टेशनों पर काफी विकास हुआ है.

ललित चंद्र त्रिवेदी, महाप्रबंधक

दरअसल, रेलवे की जमीन को लेकर बिहार सरकार ने फोरलेन और 6 लाइन आर ब्लॉक दीघा रोड का निर्माण किया गया है. जिसका आज सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया है. लेकिन बिहार सरकार अभी तक रेलवे को जमीन उपलब्ध नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details