बिहार

bihar

ETV Bharat / state

272 मेल-एक्सप्रेस और 72 पैसेंजर ट्रेनें शुरू, स्पेशल ट्रेनों के किराए से यात्रियों की बचेगी जान - बिहार न्यूज

कोरोना काल में यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. क्योंकि कई ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया था. लेकिन अब ट्रेनों के परिचालन को सामान्य कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेल ने 272 मेल एक्सप्रेस के साथ ही 72 पैसेंजर ट्रेन और कई रूटों पर होली स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की है.

Bihar Holi Special Train
Bihar Holi Special Train

By

Published : Mar 24, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 7:59 PM IST

पटना: लॉकडाउन के समय यात्रियों के लिए ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया था. पूरा एक साल बाद एक बार फिर से पटरी पर ट्रेनें लौट गईं है. कोरोना काल मे स्पेशल ट्रेनों के नाम पर चलाई जा रही ट्रेनों का यात्रियों को किराया सामान्य से भी ज्यादा देना पड़ रहा है. पूर्व मध्य रेल ने धीरे-धीरे ट्रेनों के परिचालन को सामान्य करने की कवायद तेज कर दी गई है. मेल एक्सप्रेस के साथ साथ डेमो मेमू, पैसेंजर ट्रेन भी पटरी पर उतर गए हैं.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें-होली में आना है बिहार तो इन स्पेशल ट्रेनों का करें रूख, इन स्टेशनों पर है ठहराव

कोरोना के कारण थम गई थी ट्रेनों की रफ्तार
कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के कारण ट्रेनों की रफ्तार थम गई थी, एक के बाद भी देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से कोरोना का मामला बढ़ने लगा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने होली पर्व को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. इसके साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर आने वाले दूसरे राज्य से यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग, कोविड 19 जांच के बाद ही अपने घरों को जाने दिया जा रहा है.

ईटीवी भारत GFX

सख्ती से हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन
रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा एवं सतर्कता के साथ साथ यात्रा करने की सलाह रेलवे प्रशासन की तरफ से दी जा रही है. ऐसे में किसी रेल यात्री को बुखार या कोरोना से जुड़े लक्षण पाए जाने पर यात्रा से वंचित किया जा सकता है.

272 मेल एक्सप्रेस और 72 पैसेंजर ट्रेनें शुरू

272 मेल एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में चलाए जा रहे हैं. साथ ही 72 पैसेंजर ट्रेनें भी पटरी पर दौड़ रही हैं. कुल मिलाकर ट्रेनों का जो परिचालन है वह 90% तक शुरू हो गया है. वहीं 10 %ट्रेनें आने वाले दिनों में पटरी पर उतार दिये जाएंगे. जिससे कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.- राजेश कुमार,सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल

राजेश कुमार,सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु : ट्रेन की चपेट में आए हाथी की इलाज के दौरान मौत

महाराष्ट्र से लौटने वाले लोगों पर पैनी नजर
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर अधिकारियों और पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है, कि महाराष्ट्र और देश के दूसरे हिस्सों से यात्री बिहार लौट रहे हैं. उनकी हर हाल में जांच की जाए. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में कोरोना के संक्रमण में इजाफा हुआ है. ऐसे में खास करके होली पर्व को लेकर बिहार लौटने वाले बिहारियों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. होली के समय में बिहार के लोग बड़ी तादाद में गांव लौटते हैं. ऐसे में रेलवे ने राजधानी पटना सहित बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर जांच प्रक्रिया में तेजी लाने का संकेत दिया. इसके साथ ही होली त्यौहार को लेकर लगातार मेल ट्रेनों से लेकर पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन पूर्व मध्य रेल में किया जा रहा है.

होली स्पेशल ट्रेनें

ईटीवी भारत GFX
  1. 07040 हैदराबाद रक्सौल होली स्पेशल बुधवार से हैदराबाद से 21:40 बजे खुलेगी.
  2. यहां से यह गाड़ी सिकंदराबाद काजीपेट जंक्शन होते हुए 16:50 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
  3. वहीं वापी में 07039 रक्सौल हैदराबाद होली स्पेशल 31 मार्च को रक्सौल से 3:25 बजे प्रस्थान कर 16:15 बजे धनबाद पहुंचेगी.
  4. यहां से यह होली स्पेशल ट्रेन बोकारो स्टील सिटी, रांची, राउरकेला, बिलासपुर, रायपुर, गोंदिया, नागपुर होते हुए गुरुवार के दिन 22:15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.
  5. ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4 कोच लगेंगे.
  6. 09049 सूरत मुजफ्फरपुर होली स्पेशल, सूरत से 26 मार्च को 7:40 बजे खुलकर 28 मार्च को 1:25 बजे छपरा 2:45 बजे हाजीपुर और 4:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
  7. यहां से वापसी में 09050 मुजफ्फरपुर सूरत होली स्पेशल 28 मार्च को 20:10 बजे मुजफ्फरपुर से खुलकर छपरा रुकते हुए 30 मार्च को 17:05 पर सूरत पहुंचेगी.
  8. इस होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन वाया ग्वालियर, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, फैजाबाद होते हुए किया जाएगा.
Last Updated : Mar 24, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details