पटना: मुंबई सेंट्रल, उधना, राजकोट से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए चलायी जा रही 8 स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि की गई है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए मुंबई सेंट्रल, उधना, राजकोट से दानापुर, समस्तीपुर और भागलपुर के मध्य वर्तमान में चलाई जा रही 8 स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि की गई है. सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं.
पटना: 8 स्पेशल ट्रेन के फेरों में हुई वृद्धि, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला - स्पेशल ट्रेन फेरों में वृद्धि
यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 8 स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि की गई है. सभी यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.
East central rail
यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य करना होगा. इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव और कोच संयोजन पूर्ववत् रहेगा.
- 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.05.2021 को किया जाएगा.
- 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.06.2021 को किया जाएगा.
- 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1, 3, 5 और 7 जून को किया जाएगा.
- 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3, 5, 7 और 9 जून को किया जाएगा.
- 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 4.06.2021 को किया जाएगा.
- 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 7.06.2021 को किया जाएगा.
- 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2.06.2021 को किया जाएगा.
- 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5.06.2021 को किया जाएगा.