पटना: देश के कई हिस्सों में कोरोना एक बार फिर से अपना पैर पसारने लगा है. बिहार के काफी लोग पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र के कई शहरों में अपनी रोजी रोटी के लिए वहां काम करते हैं. आज से कुछ दिन बाद होली है. ऐसे में दूसरे प्रदेश में रहने वाले बिहार के लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में पूर्व मध्य रेल कोरोना वायरस को लेकर मुंबई और दिल्ली से बिहार के अलग-अलग स्टेशनों पर पहुंचने वाली दर्जनों ट्रेनों के यात्रियों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज पहुंचे CM नीतीश कुमार, बांध मरम्मती कार्य को 15 मई से पहले पूरा करने के दिए निर्देश
इन ट्रेनों से हजारों यात्री बिहार में प्रवेश कर रहे हैं. इसलिए रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही रेलवे प्रशासन बिहार में आने वाले यात्रियों को जांच भी करवा रहे है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क है.
''होली के समय में देश के कई हिस्सों से लोगों का बिहार लौटना शुरू हो गया है. ऐसे लोगों की जांच अति आवश्यक है. इसलिए रेलवे स्टेशन पर ही जांच केंद्र बना है. जहां लोगों की जांच हो रही है. पटना शहर के प्रमुख स्टेशन पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र, दानापुर जंक्शन में रैंडम जांच की व्यवस्था बिहार सरकार की मदद से की जा रही है''-राजेश कुमार, पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ
राजेश कुमार, पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था पूर्व मध्य रेल के कुछ स्टेशनों पर की गई है. लेकिन, पाटलिपुत्र जंक्शन पर कोरोना को लेकर कोई गाइड लाइन पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं, पटना जंक्शन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए ऑटोमेटिक व्यवस्था है. पहले की तरह मैंडेटरी रूप से किसी की जांच नहीं की जा रही है. लोगों को कोरोना के मानकों के पालन के लिए अपील की जा रही है. इसके साथ ही पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बिहार सरकार के सहयोग से रेलवे प्रशासन सजग और सतर्क है.
ये भी पढ़ें-सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव का बढ़ा चलन, DMCH अधीक्षक बोले- लोगों में जागरुकता बढ़ाने की जरूरत
राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा आने जाने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. हालांकि, अब लोगों में भी थोड़ी सी जागरूकता बढ़ी है. लोगों ने ये माना कि फिर से दूसरे अटैक में कोरोना वायरस बढ़ रहा है, इसलिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है.