बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्तर बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, नेपाल केंद्र, तीव्रता 5.4 - earthquake in North Bihar

नेपाल में बुधवार सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 की थी. इसका केंद्र काठमांडू से 50 किमी पूर्व था. वहीं इसका असर उत्तर बिहार के कई इलाकों में देखने को मिला.

earthquake tremors felt in many districts of north Bihar
earthquake tremors felt in many districts of north Bihar

By

Published : Sep 16, 2020, 6:51 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 6:56 AM IST

पटना: कोरोना संकट के बीच ही बुधवार की सुबह उत्तर बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई है. भूकंप का केंद्र नेपाल के काडमांडू से 50 किमी पूर्व था.

इस बीच, नेपाल में भूकंप के झटकों से लोग डरे हुए हैं. हालांकि इस भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

इससे पहले, नेपाल में साल 2015 में आए भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई थी. 900 से ज्यादा लोगों की मौत उस भूकंप में हो गई थी.

उत्तर बिहार Live अपडेट्स:

  • उत्तर बिहार के कई इलाकों में भूकंप के झटके.
  • भूकंप का केंद्र काठमांडू से 50 किमी पूर्व था.
  • नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
  • नेपाल की राजधानी काठमांठू में बुधवार सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के तेज झटके आए.
  • भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 की थी.
  • झटके महसूस करने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
  • नेपाल में आये भूकंप का असर बिहार सहित उत्तर भारत में देखा गया.
Last Updated : Sep 16, 2020, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details