पटनाःआपदा प्रबंधन विभाग के जरिए भूकंप सुरक्षा सप्ताह में चलाई जा रही जागरुकता रैली का शनिवार को समापन हो गया. समापन समारोह पटना के इको पार्क में हुआ, इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे.
बोले विधानसभा अध्यक्ष- धरती पर हरियाली से भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं में भी आएगी कमी - भूकंप सुरक्षा जागरूकता रैली का पटना में समापन
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगर धरती पर पर्यावरण ठीक होगा तो निश्चित तौर पर धरती के अंदर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने जल जीवन हरियाली योजना को बिहार के लिए वरदान बताया.
'भूकंप से बचने के लिए पर्यावरण को बचाना होगा'
इस मौके पर बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली योजना शुरू की है, निश्चित तौर पर ये योजना विश्व में एक मिसाल है. जो बिहार में शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि जिस भूकंप की आज हम बात कर रहे हैं, उसे पर्यावरण को ठीक कर बहुत हद तक कम किया जा सकता है.
'प्राकृतिक आपदाओं से लड़ने के लिए रहना होगा सजग'
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगर धरती पर पर्यावरण ठीक होगा तो निश्चित तौर पर धरती के अंदर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने जल जीवन हरियाली योजना को बिहार के लिए वरदान बताया. विधानसभा अध्यक्ष ने ये भी कहा कि बिहार आपदा प्रबंधन जागरुकता का काम हर साल सुरक्षा सप्ताह मनाकर करता है. निश्चित तौर पर हमें पूरी तरह से प्राकृतिक आपदा से लड़ने के लिए सजग रहना पड़ेगा. बता दें कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह से संबंधित अन्य कार्यक्रम 28 जनवरी तक चलेगा.