पटना:राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में भूकंप के हल्के झटके महसूस (Earthquake In Bihar) किए गए. भूकंप का केन्द्र नेपाल था. जानकारी के अनुसार के बुधवार दोपहर 2 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.1 बताया जा रहा है. लोगों को जब इसका एहसास हुआ तो वे अपने घरों से निकलकर बाहर भागने लगे. हालांकि, भूकंप के झटके काफी कम समय के लिए था.
यह भी पढ़ें:भूकंप से दहला बिहार, सभी जिलों में लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके
बिहार के कई जिलों में भूकंप का असर :फिलहाल मिल रही ताजा अपडे्टस के अनुसार भूकंप से किसी प्रकार के जान माल की हानि नहीं हुई है. भूकंप के झटके राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में महसूस किए गए हैं. नेपाल से सटे इलाकों में झटके महसूस किए गए. कई जिलों से झटके महसूस होने की पुष्टि हुई है. पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कुछ देर के लिए ही सही, झटके का एहसास होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.