पटना:बिहार की राजधानी पटना मेंभूकंप का झटकामहससू होने के बाद तमाम लोग अपार्टमेंट और बहु मंजिला इमारत के बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गए. रात भर लोग इससे डरे रहे हैं. पटना के अलावे मुंगेर, मोतिहारी, नवादा, बक्सर, भोजपुर और जहानाबाद में भी लोगों ने भूकंप के झटके महससू किए. पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर और छपरा में भी लोगों ने भूकंप के झटके को महससू किया है. जब लोग रात का खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी भूंकप आया.
पटना में आधी रात को लोग घरों से बाहर निकल आए:पटना के एक हॉस्टल में रहकर परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र साहिल कुमार ने बताया कि वह खाना खाकर बेड पर आराम कर रहे थे, इसी बीच लगा कि भूकंप आया है. काफी लंबे समय तक भूकंप के झटके महसूस हुए. उसके बाद वह दौड़कर मकान के नीचे आ गए.
अचानक पंखा हिलने लगा तो घर से भागा:अमित ने बताया कि घर में बैठकर मोबाइल चेक कर रहा था, इसी दौरान भूकंप के झटके उन्होंने महसूस किया. तुरंत वह घर से नीचे भागकर खेल के मैदान में पहुंच गए. वहीं प्रतीक ने बताया कि वह घर में खाना खाकर मोबाइल में रील देख रहे थे. इसी दौरान अचानक बिछावन हिलने लगा और देखा तो पंखा भी हिल रहा था. इसके बाद वह घर से भागे और खुले मैदान में आ गए.