पटना(बख्तियारपुर):आरपीएफ की टीम ने बख्तियारपुर के हकीतपुर मोहल्ला स्थित दो साइबर कैफे में छापेमारी की. इस दौरान ई-टिकट का अवैध धंधा कर रहे 3 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है.
ई-टिकट का अवैध धंधा: बख्तियारपुर के साइबर कैफे में छापेमारी, 50 से अधिक टिकट के साथ 3 गिरफ्तार - बख्तियारपुर में छापेमारी
रेलवे पुलिस ने ने दो साइबर कैफे में छापेमारी किया. इस दौरान पुलिस ने 50 से अधिक ई टिकट के साथ 40 हजार नकदी, लैपटॉप, प्रिंटर के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया.
ई-टिकट का अवैध धंधा :बख्तियारपुर के साइबर कैफे में छापेमारी, 50 से अधिक टिकट के साथ 3 गिरफ्तार
रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार आपोरी के पास से 50 से अधिक ई-टिकट, 40 हजार रुपये, मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, सीपीयू सहित प्रिंटर बरामद किए गए है.
'मौके से 3 लोग गिरफ्तार'
इंस्पेक्टर पंकज प्रकाश ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दानापुर स्पेशल टीम के नेतृत्व गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. बख्तियारपुर के हकीकतपुर मुहल्ले में दिलीप पे फोन में अवैध ई-टिकट का धंधा हो रही थी. पुलिस ने मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.