पटना:पटना जंक्शनपर ई रिक्शा के लिए स्थाई स्टैंड की मांग के लिए सैकड़ों चालक आज राबड़ी आवास पर पहुंचे. वहां जाने के बाद चालकों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने के लिए फरियाद किया. चालकों की मांग है कि जंक्शन के आसपास क्षेत्र में ई रिक्शा लगाने के लिए हमलोगों को स्थाई स्टैंड नहीं दिया गया है. इसके कारण आर ब्लॉक से आगे किसी भी यात्री को हमलोग नहीं पहुंचा पाते हैं. जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. राजधानी पटना में कई जगह पर पुलिस भी हम लोगों को पीट देती है. इसी समस्या के चलते एकसाथ मिलकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने यहां आए हैं. जबकि आवास के बाहर हमलोगों को प्रशासन ने यहां से हटा दिया है.
ये भी पढ़ें: रेल यात्रा पर कोहरे का असर, देरी से चल रही कई ट्रेनें, कई ट्रेनों को किया गया रद्द
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की मांग: पटना के राजापुर निवासी ई रिक्शा चालक प्रमोद सिंह कहना है कि हम लोग किस्त पर ई- रिक्शा खरीदे हैं. जिससे हमलोग स्थाई स्टैंड नहीं होने के कारण कहीं भी पूरे पटना में सही से ई रिक्शा नहीं चला पाते हैं. जिससे हमलोग अपने परिवार के साथ ही किस्त जमा करने के लिए नहीं कमा पाते हैं. जिससे हमलोग काफी परेशान हैं. हमलोग अगर कहीं भी पैसेंजर को बैठाने के लिए कुछ समय तक रूकते हैं. तब पुलिस वाले हमलोगों को पीटने लगते हैं. इसके बावजूद हमलोगों से फाइन भी वसूला जाता है. इसीलिए हमलोग एकसाथ मिलकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास पहुंचे हैं. हालांकि स्थानीय प्रशासन हमलोगों को वापस कर रही है. उनलोगों को कहना है कि पता नहीं हमलोगों की समस्या कौन सुनेगा..?