बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Patna: गांधी मैदान के पास ई रिक्शा चालक को मारी गोली, हालत गंभीर - गांधी मैदान के पास ई रिक्शा चालक को मारी गोली

राजधानी पटना में अपराधियों के आतंक पर लगाम लगाने में पटना पुलिस विफल नजर आ रही है. पटना गांधी मैदान इलाके में एसएसपी ऑफिस से चंद गज की दूरी पर ऑटो स्टैंड में अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक को गोली मार (Crime In Patna ) दी. गंभीर अवस्था में चालक को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

ई रिक्शा चालक को मारी गोली
ई रिक्शा चालक को मारी गोली

By

Published : Feb 17, 2022, 7:44 AM IST

पटनाःराजधानी पटना में एससपी और आईजी ऑफिस से चंद गज की दूरी पर गांधी मैदान काली मंदिर के नजदीक ऑटो स्टैंड पर ई-रिक्शा चालक को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस ने आनन-फानन में ई-रिक्शा चालक (E Rickshaw Driver Shot In Patna) को पीएमसीएच में भर्ती कराया. पीएमसीएच के डॉक्टरों के अनुसार ई-रिक्शा चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- पटना में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने पाली-मसौढ़ी मार्ग किया जाम

ऑटो स्टैंड पर मौजूद लोगों के अनुसार घटना बुधवार रात 9.36 बजे के करीब की है. अपराधियों की गोली से घायल रिक्शा चालक का नाम अमरजीत बताया जा रहा है. वहां मौजूद लोगों के अनुसार अमरजीत कुछ देर पहले ही सवारी लेकर स्टैंड आया था. अचानक से कुछ अपराधी वहां आये और एका-एक अमरजीत को गोली मारकर फरार हो गये. गोली अमरजीत के सीने में लगी है.

गांधी मैदान पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. घटना के पीछे के कारणों के बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. वहीं इस घटना के बाद राजधानी में पुलिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार गांधी मैदान के आसपास का इलाक काफी सुरक्षित माना जाता है. आसपास पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के कई कार्यालयों के अलावा कई महत्वपूर्ण सरकारी संस्थान हैं. वहां इस तरह की घटनाएं कई तरह के सवाल खड़ा करते हैं.

ये भी पढ़ें- पटना सिटी में युवक की गोली मारकर हत्या, शव से बरामद हुई राइफल की तीन गोलियां

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details