बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC 69th PT Exam से 'E' ऑप्शन को हटाया गया, आयोग के अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी जानकारी, जारी रहेगी नेगेटिव मार्किंग - बिहार लोक सेवा आयोग

बीपीएससी ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत बीपीएससी 69वीं पीटी परीक्षा से 'इ' ऑप्शन को हटा दिया गया है. इस बात की जानकारी आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बीपीएससी 69वीं पीटी परीक्षा में इ ऑप्शन
बीपीएससी 69वीं पीटी परीक्षा में इ ऑप्शन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2023, 2:44 PM IST

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 69वीं पीटी परीक्षा से 'इ' ऑप्शन को हटा दिया है. काफी दिनों से अभ्यर्थी पीटी परीक्षा में दिए जाने वाले E ऑप्शन को हटाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में इसको लेकर आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स 'X' पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि बीपीएससी एकीकृत 69वीं में नेगेटिव मार्किंग तो होगी लेकिन इसमें चार उत्तर के विकल्प ही होंगे. इससे E ऑप्शन को हटा दिया गया है.

पढ़ें-BPSC Teacher Exam 2023 : शिक्षक भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू, सुबह और शाम की दो पालियों में होगी परीक्षा

कब होगी परीक्षा?: बता दें कि 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा जिसमें पीटी की परीक्षा 30 सितंबर को, मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर को किया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू 9 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर के बीच होगा. यह पहली ऐसी परीक्षा होगी जिसमें समान प्रकृति के कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जाएगी. जिनमें 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, बालविकास परियोजना पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी शामिल हैं.

पहली सारणी में 235 पद: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69 वीं पीटी परीक्षा के लिए दो सारणी में पदों का विवरण दिया गया है, पहली सारणी में 235 पद हैं. इसमें महिलाओं के लिए आरक्षित रिक्तियों की संख्या 73 है. वहीं दूसरी सारणी में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी कर कुल 111 पद हैं. इसमें से 29 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और दोनों सारणी से कुल मिलाकर 346 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य हिंदी के 100 अंक, सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र में 300 अंक सामान्य अध्ययन के द्वितीय पत्र में 300 अंक और निबंध के 300 अंकों के प्रश्न होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details