पटनाःकृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार में कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं. इसके तहत इस क्षेत्र काम और प्रयोग दोनों चल रहे हैं. प्रदेश में सब्जी और फूल की खेती में क्रांतिकारी काम हुए हैं. इसका परिणाम जमीन पर भी दिख रहा है.
'पंचायत और प्रखंड स्तर पर बनेंगे ई-किसान भवन, किसानों के लिए योजनाओं से जुड़ना होगा आसान' - Agriculture Minister on E-Kisan Bhawan
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में काफी काम हो रहा है. यहां सबौर और पूसा जैसे बड़े कृषि विश्वविद्यालय हैं. किसानों को उन्नत खेती के लिए बीज सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री ने कहा कि बिहार में अब सबौर और पूसा जैसे बड़े कृषि विश्वविद्यालय हैं. जहां नए प्रयोग किए जाते हैं. उत्तम किस्म के बीज भी अब बिहार के किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है. किसान की खेती और उन्नत हो इसको लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में किसान विकास केंद्र खुल गए हैं. अब बहुत जल्द ही पंचायत और प्रखंड स्तर पर ई-किसान भवन का निर्माण कराया जाएगा. जिसके जरिए किसान सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से जुड़ेंगे.
'किसानों की आय दोगुनी करना चाहती है सरकार'
मंत्री ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चाहते हैं कि किसान का आय दोगुनी हो. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार भी इसी दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि नया कृषि बिल किसानो के हित में है. विपक्ष किसानों को गुमराह करने में जुटा है, लेकिन सफलता नहीं मिलेगी.