बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना प्रमंडल के दिव्यांगों के लिए 24 जुलाई को किया जाएगा ई-कोर्ट का आयोजन - E-court to be organized for handicapped

पटना प्रमंडल में आने वाले पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों के दिव्यांगजन पेंशन, राशन कार्ड, पुनर्वास, आवास, कोविड-19, मनरेगा जॉब कार्ड और अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायतों का ऑनलाइन माध्यम से न्यायालय में रख सकते हैं.

पटना
पटना

By

Published : Jul 16, 2020, 4:39 PM IST

पटना: कोरोना महामारी के दौरान दिव्यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए व्यापक दिव्यांगता समावेशी दिशा निर्देश के तहत दिव्यांगजनों के लिए ऑनलाइन ई-न्यायालय का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उनकी समस्याओं और शिकायतों का ऑनलाइन निपटारा किया जाएगा.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार सरकार राज्य आयुक्त डॉक्टर शिवाजी कुमार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए प्रमंडलवार दिव्यांगों के मामलों की ऑनलाइन सुनवाई करेंगे. इसी क्रम में आगामी 24 जुलाई को 11 बजे से अंतिम निपटारे तक पटना प्रमंडल के दिव्यांगजनों के लिए ऑनलाइन ई-न्यायालय आयोजन कर उनकी शिकायतों का निपटारा किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पटना प्रमंडल में आने वाले पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों के दिव्यांगजन पेंशन, राशन कार्ड, पुनर्वास, आवास, कोविड-19, मनरेगा जॉब कार्ड और अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायतों का ऑनलाइन माध्यम से न्यायालय में रख सकते हैं. बता दें कि इन जिलों के दिव्यांग व्हाट्सएप नंबर- 94310 15499 पर 22 जुलाई शाम 5 बजे तक नाम, पता और अपनी समस्याओं का 30 सेकेंड तक वीडियो भेजकर आवेदन कर सकते हैं.

ई-कोर्ट के माध्यम से दिव्यांग संबंधी मामलों का निपटारा
बता दें कि कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान पूरे बिहार में दिव्यांग जनों के सहायता के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय और प्रमंडलवार स्तर पर ऑनलाइन ई-कोर्ट का आयोजन कर दिव्यांगजनों की समस्याओं का निपटारा किया किया जा रहा है. वहीं, ई-कोर्ट माध्यम से लाभार्थियों की संख्या के अनुसार उनकी समस्याओं का निष्पादन लॉकडाउन में पिछले दिनों भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details