बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dussehra Fair 2023: पटना के ज्ञान भवन में शुरू हुआ दशहरा मेला, उद्योग मंत्री ने किया उद्घाटन

राजधानी पटना के ज्ञान भवन में दशहरा मेला (Dussehra Fair in Patna) का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया. यह मेला रोजाना ग्राहकों के लिए सुबह 10:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक खुला रहेगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2023, 8:36 AM IST

Updated : Sep 30, 2023, 8:48 AM IST

पटना के ज्ञान भवन में दशहरा मेला

पटना: राजधानी पटना में बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा आयोजित वार्षिक दशहरा मेला के दूसरे संस्करण का शुभारंभ ज्ञान भवन में किया गया. इस मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के द्वारा किया गया है. दशहरा मेला में देश की विभिन्न राज्यों से आई महिला उद्यमियों के द्वारा काउंटर लगाया गया है. हर काउंटर पर अलग-अलग हस्त निर्मित उत्पादों की बिक्री की जा रही है.

पटना में दशहरा मेला में उद्योग मंत्री

पढ़ें-पटना में इंटरनेशनल ट्रेड मेले में 12 देश के व्यापारी पहुंचे, ज्ञान भवन में 11 दिसंबर तक होगा आयोजन

महिलाओं के लिए खास आयोजन: इस मेले का आयोजन विशेष रूप से महिला उद्यमियों के लिए किया गया है. वो इस मंच के माध्यम से अपने द्वारा तैयार किये गए सामानों को बेच सकें. यह मेला 3 अक्टूबर तक चलेगा. प्रतिदिन ग्राहकों के लिए सुबह 10:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक खुला रहेगा. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एक महिला उद्यमी ने बताया कि इस मेले में भारत के कई राज्यों के उद्यमियों ने अपना स्टॉल लगाया है.

मेले में कुल 220 स्टॉल्स

"हजारों अद्वितीय उत्पादों के प्रदर्शन के साथ मेले का आयोजन एक भव्य प्रदर्शनी के तौर पर किया गया है. यहां देश के कई राज्यों से आकर महिला उद्यमियों ने स्टॉल लगाया है."-महिला उद्यमी

पटना में दशहरा मेला

मेले में है कुल 220 स्टॉल्स: वहीं बिहार महिला उद्योग संघ की कार्यकारी सदस्य व मेले की संयोजक अंकिता ने बताया कि वूमेन एंटरप्रेंयूर्शिप डेवलपमेंट एंड जेंडर इक्वलिटी थीम आधारित इस मेले में कुल 220 स्टॉल्स लगाए गए हैं. जिनमें एमएसएमई के 60 स्टॉल, सिडबी के 40 स्टॉल, डब्लूसीडीसी के 20 स्टॉल, नाबार्ड के 10 स्टॉल तथा बाकि के स्टॉल बिहार महिला उधमियों के द्वारा लगाया गया है.

वूमेन एंटरप्रेंयूर्शिप डेवलपमेंट एंड जेंडर इक्वलिटी थीम

स्टॉल्स में मिलेगा ये सामान: बता दें कि दुर्गा पूजा के मौके पर दशहरा मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले में सिल्क, हैंडलूम, आभूषण, सत्तू, पापड़, अचार, मिथिला पेंटिंग, टिकुली व सिक्की आर्ट के आइटम्स, थ्री डी प्रिंटेड आइटम्स, रोबोटिक्स, होम डेकॉर सहित अन्य उत्पादों के स्टॉल्स लगाए गए हैं. यह मेला सुबह 10:30 बजे से रात 8:30 बजे तक ग्राहकों के निःशुल्क प्रवेश के साथ खुला रहेगा.

टिकुली व सिक्की आर्ट के आइटम्स

"यह आयोजन पहली बार नहीं बल्कि साल में दो बार किया जाता है. होली के समय में भी इस तरह का मेला लगा करके महिलाओं के द्वारा हस्त निर्मित सामानों की बिक्री की जाती है. दुर्गा पूजा के उपलक्ष में यह मेला का आयोजन किया गया है. इसमें लकी ड्रा के माध्यम से प्राइस के रूप में इनाम भी रखा गया है."-अंकिता कुमारी, कार्यकारी सदस्य, बिहार महिला उद्योग संघ

Last Updated : Sep 30, 2023, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details