बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की बेटी दुर्गा सिंह का नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल, अंडर 18 आयु वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण - नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दुर्गा सिंह

Durga Singh Of Bihar: बिहार की बेटी दुर्गा सिंह ने 38वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया है. दुर्गा ने अंडर 18 आयुवर्ग के 1500 मीटर दौड़ में अपना परचम लहराया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 8:36 AM IST

पटना:बिहार की बेटियां खेल के मैदान में इन दोनों धमाल मचा रही है. वो अपने शानदार प्रदर्शन से पदक जीतकर राज्य का नाम रौशन कर रही हैं. तमिलनाडु के कोयंबटूर में 7 से 9 नवंबर तक आयोजित 38वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार की बेटी दुर्गा सिंह ने अंडर 18 आयु वर्ग में पदक जीता है. दुर्गा ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर बिहार के लिए पदकों का खाता खोला है. दुर्गा को स्वर्ण पदक मिलने के साथ ही खेल प्राधिकरण के सभी अधिकारी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

1500 मीटर की दौड़ जीता स्वर्ण: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि दुर्गा सिंह ने 1500 मीटर की दौड़ 4:38. 29 मिनट में पूरी कर यह स्वर्ण पदक जीता है. यह बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है. इस प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ी अभी और पदक जीतेंगे इसका पूरा विश्वास है. बिहार के खिलाड़ी जो अपनी प्रतिभा खेल के मैदान में दिखा रहे हैं इससे अन्य खिलाड़ियों में भी उत्साह पैदा हो रहा है.

"बिहार सरकार भी खिलाड़ियों के उत्साह में चार चांद लगाने के लिए कई प्रकार की योजना चला रही है. मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत बिहार के खिलाड़ियों को सीधे नौकरी दी जा रही है. खिलाड़ियों के लिए खिलाड़ी छात्रवृत्ति भी दी जाएगी जिससे कि खिलाड़ी अपने खेल सामग्री खरीदारी करके खेल सके आगे बढ़ सके." - रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

दुर्गा सिंह की उपलब्धि पर प्रसन्नता: स्वर्ण पदक जीत कर बिहार को गौरवान्वित करने वाली दुर्गा सिंह की उपलब्धि पर सभी प्रसन्नता जाहिर की है. बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण और निदेशक पंकज राज ने उन्हें ढेरों बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.

पढ़ें-Bihar Sports: 'बिहार में साइकिल ट्रैक नहीं है, दूसरे राज्यों में करनी पड़ती है ट्रेनिंग', साइकिलिस्ट बेटियों का दर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details