बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: इस बार खास होगा आनंदपुरी में बन रहा पूजा पंडाल, लोगों को किया जाएगा जागरूक - puja Pandal prepared in Patna

बोरिंग रोड में एजुकेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अलग प्रकार का पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल में हजारों पुस्तकों का प्रयोग किया गया है. नेचर एजुकेशन टू ऑल ऑफ अस की थीम पर पंडाल को तैयार किया जा रहा है.

Patna

By

Published : Oct 4, 2019, 8:48 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 10:04 PM IST

पटना:राजधानी के आनंदपुरी में इस बार एक अनोखा पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा है. सप्तमी को मां दुर्गा का पट खुलने के साथ ही यह पंडाल भी बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. विजय वाहिनी दुर्गा पूजा समिति नेचर और एजुकेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अलग प्रकार का पंडाल का डेकोरेशन कर रही है. पंडाल में हजारों पुस्तकों का प्रयोग किया गया है. 'नेचर एजुकेशन टू ऑल ऑफ अस' की थीम पर पंडाल को तैयार किया जा रहा है.

किताबों से की जा रही पूजा पंडाल की सजावट

पंडाल में लटकाए गए है हजारों पुस्तक

पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पंडाल में 300 रो में जंबल वर्ड्स लगाए गए हैं. हर रो में 10 से 15 अल्फाबेट्स हैं. जिसमें किसी एक फेमस पर्सनालिटी, प्लेस और वस्तु का नाम छिपा है. जो भी पूरे रो के जंबल वर्ड्स बना लेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पंडाल इको फ्रेंडली थीम पर तैयार किया गया है. इन पुस्तकों के माध्यम से युवाओं के बीच पुस्तकों की उपयोगिता को बताया जा रहा है.

अनोखा है यह पूजा पंडाल

पुस्तकों को जरूरतमंदों में बांटा जाएगा
समिति के सदस्य ने बताया कि विजयादशमी के बाद पंडाल खोलने समय इसमें लगे पुस्तकों को जरूरतमंदों में बांट दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इको फ्रेंडली मूर्ति इस बार बैठाई जा रही है. इस मूर्ति को वैसे मटेरियल से तैयार किया गया है. जिसे विसर्जित करने के बाद पूरी तरह से पानी में घुल जाएगी.

जागरूक करने की कोशिश
बताया जाता है कि इस तरह के पंडाल के माध्यम से समाज में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. पूजा समित के सदस्य ने बताया कि पंडाल में सप्तमी के रोज खीर-पूड़ी का महाप्रसाद भक्तों के बीच बांटा जाता है. वहीं, अष्टमी के दिन हलवा और नवमी के दिन खिचड़ी का महाप्रसाद भक्तों के बीच बांटी जाती है. साथ ही विजयादशमी के दिन भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है.

Last Updated : Oct 4, 2019, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details