पटना:चाहे होली दीवाली हो या फिर छठ और दशहरा, हर मौके पर 10 सर्कुलर रोड पर अलग ही रौनक होती थी. लालू यादव को चारा घोटाला मामले में सजा होने के बाद 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू राबड़ी आवास पर पहले जैसी रौनक अब देखने को नहीं मिलती. हालांकि लालू की अनुपस्थिति में भी पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर्व-त्यौहार जरूर मनाती हैं. लेकिन पहले जैसी उनके आवास पर चहल-पहल नहीं होती. पिछले साल राबड़ी और तेजस्वी यादव ने कलश स्थापन की जानकारी सार्वजनिक की थी. लेकिन इस साल साधारण तरीके से दुर्गा पूजा मनायी जा रही है.
10 सर्कुलर में दुर्गा पूजा पर दिख रहा पारिवारिक तनाव का असर, राबड़ी आवास में सन्नाटा - पारिवारिक तनाव
एक तरफ लालू यादव मौजूद नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ नवरात्र के पहले दिन 10 सर्कुलर रोड में जमकर बवाल हुआ. इसका सीधा असर दुर्गा पूजा पर पड़ा है. जानकारी के मुताबिक इस बार राबड़ी देवी मां की आराधना बिल्कुल साधारण तरीके से कर रही हैं.
आपको बता दें कि इस साल नवरात्रि के पहले दिन ही राबड़ी देवी के आवास पर जमकर बवाल हुआ था. उनकी बड़ी बहू ऐश्वर्या राय ने राबड़ी देवी पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. उनके पिता चंद्रिका यादव बेटी को राबड़ी आवास में इंट्री दिलाने के लिए धरने पर बैठ गए थे. वहीं, पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा था. आखिरकार ऐश्वर्या को फिर से 10 सर्कुलर रोड स्थित अपने ससुराल में एंट्री मिल गई.
साधारण तरीके से पूजा कर रही पूर्व सीएम
इस हंगामे का असर राबड़ी आवास में साफ दिखाई दे रहा है. जितनी धूमधाम से दुर्गा पूजा पूर्व सीएम करती थी इस बार नहीं दिख रही. इस साल बिल्कुल साधारण तरीके से राबड़ी देवी पूजा कर रही हैं. दूसरी तरफ तेजस्वी यादव भी नवरात्र की शुरुआत में पटना में नहीं थे. वह सप्तमी के दिन पटना वापस लौटे हैं. 10 सर्कुलर रोड पर दशहरा के मौके पर सन्नाटा पसरा है.