पटना: राजधानी वासियों में दुर्गा पूजा (Durga Puja 2021) को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पूजा समिति के आयोजकों ने इस बार तरह-तरह के सामानों का प्रयोग कर माता की प्रतिमा (Durga Puja In Patna) बनवायी है, जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. सरकार की गाइडलाइंस के तहत इस बार शारदीय नवरात्र (Sharad Navaratri 2021) का आयोजन किया जा रहा है. माता की प्रतिमा और पूजा पंडाल भव्य तरीके से नहीं बनाया गया है, लेकिन इस बार पूजा समितियों द्वारा माता की मूर्ति में सरसों, उड़द दाल और मोतियों के साथ ही मास्क का भी प्रयोग किया गया है.
यह भी पढ़ें-आज मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की हो रही है पूजा, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पटना के मुसल्लेपुर हाट के नाथू गली में हिंद क्लब के द्वारा पीले और काले सरसों का प्रयोग कर मां की प्रतिमा बनाई गई है. 5 किलो पीला सरसों और 2 किलो काला सरसों से मूर्ति को रंग रूप दिया गया है. आयोजक सोनू ने बताया कि पीला सरसों मां दुर्गा के पूजा में भी उपयोग किया जाता है.
यह भी पढ़ें-दानापुर में एक दर्जन दुर्गा पूजा पंडालों से डीजे जब्त, पूजा समितियों ने लाइट बुझाकर जताया विरोध
"मां दुर्गा की पूजा में भी सरसों का प्रयोग होता है. इसलिए हमने पहले से ही सोच रखा था कि इस बार माता का मूर्ति सरसों से ही बनाएंगे. यही कारण है कि छोटी प्रतिमा होने के बावजूद मां की मूर्ति को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं."-सोनू, आयोजक
वहीं मुसल्लहपुरहाट के चाईटोला में माता की प्रतिमा के निर्माण में माता के चेहरे से लेकर साड़ी के गोट तक तरह-तरह के मोती का प्रयोग कर मूर्ति का रूप दिया गया है.इसमें आर्टिफिशियल स्टोन से लेकर उजला मोती माता के फेस पर लगाया गया है. माता की प्रतिमा को तैयार करने में 1 महीने से कारीगर जुटे हुए थे और बहुत बारीकी से माता की प्रतिमा पर आर्टिफिशियल स्टोन का प्रयोग करके इसे तैयार किया है.