पटना:राजधानी में इस नवरात्र एक से बढ़कर एक दुर्गा पंडाल बनाए गए हैं. ऐसा ही एक पंडाल बाढ़ के काजीचक मोहल्ले में बनाया गया है. जहां इसरो के बनाए गए चन्द्रयान-2 की तर्ज पर पंडाल को दिखाया गया है. पूजा समिति ने मां दुर्गा को चन्द्रमा की धरातल पर बैठाया है. जो लोगों के लिए आकर्षण का केंन्द्र बना हुआ है.
बता दें कि इसरो ने चन्द्रमा पर जाने के लिये चन्द्रयान-2 का इस्तेमाल किया था. ये भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल रहा था. आज उसी इसरो के बनाए गए चन्द्रयान पर मां दुर्गा की प्रतिमा को दिखाया गया है. जिसे देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.
प्रवेश द्वार ने जगाई देशभक्ति की भावना
बाढ़ के काजीचक मोहल्ले में भारत माता समिति के बनाए गए चंद्रयान-2 का मॉडल दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. बंगाल के कारीगरों ने पंडाल का प्रवेश द्वार बनाया है. जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे है. वहीं, भारत माता की मूर्ति के पास पहुंचते ही श्रद्धालु भक्तिमय तो हो ही जाते है. लेकिन पंडाल के बने प्रवेश द्वार ने श्रद्धालुओं के मन में देशभक्ति की भावना भी जगा दी है.
चन्द्रयान 2 के तर्ज पर पर मां दुर्गा की प्रतिमा को दिखाया गया 3D टेक्नोलॉजी का बना बैकग्राउंड
भारत माता की मूर्ति को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से सजाकर आकर्षक बनाया गया है. लेजर मशीन से 3D टेक्नोलॉजी को अपनाया गया है. भारत माता की मूर्ति के पीछे 3D टेक्नोलॉजी से बैकग्राउंड को बनाया गया है.