बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कदमकुंआ में लाखों रुपये की नकली दवाईयां जब्त, मामले की छानबीन जारी - fake medicines seized in patna

नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस कफ सिरप की मात्रा अधिक लेने से नशा आता है. ऐसे में लोग इसे नशे के लिए उपयोग करते हैं. इन दवाइयों में नाइट्रोसन की मात्रा भी होती है जिसे अधिक मात्रा में लेने पर कई बार यह जानलेवा भी साबित हुई है.

नकली दवाइयां हुई जप्त

By

Published : Sep 25, 2019, 11:36 PM IST

पटना: राजधानी के कदमकुंआ थाना क्षेत्र स्थित पार्क रोड के एक गोडाउन से नारकोटिक्स विभाग और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 600 बोतल कोडीन बेस्ड सिरप और लाखों रुपये की नकली दवाईयां बरामद की गई.

नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी दवाइयों की जांच करते हुए

सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
शहर में आजकल नकली कफ सिरप बेचे जा रहे हैं. ऐसे में कार्रवाई की जानकारी देते हुए नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली थी कि गया से कुछ अवैध दवाईयां राजधानी में मंगाई गई है. जिनमें कोडीन बेस्ट सिरप और मैट्रेजिन दवाईयां शामिल हैं. सूचना के आधार पर कदमकुआं थाना क्षेत्र के पार्क रोड स्थित एमएस ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम पर छापेमारी की तो वहां भारी मात्रा में अवैध दवाईयों से एक भरी हुई बोरी पाई गई. उसके बाद जब उन दवाईयों की जांच की गई तो वो पूरी तरह से नकली निकली.

शहर में चल रहा है नकली दवाइयों का कारोबार

नशे के लिए उपयोग हो रहे कफ सिरप
नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इस कफ सिरप की मात्रा अधिक लेने से नशा आता है. ऐसे में लोग इसे नशे के लिए उपयोग करते हैं. इन दवाइयों में नाइट्रोसन की मात्रा भी होती है जिसे अधिक मात्रा में लेने पर कई बार यह जानलेवा भी साबित हुई है.

मामले में नहीं हुई है गिरफ्तारी
चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि यह पूरा खेल ट्रांसपोर्टर और कंसाइनर की मिलीभगत से चल रहा था. फिलहाल छापेमारी जारी है लेकिन मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वैसे बरामद नकली दवाईयों को जब्त कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details