पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड फेस टू फेस पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2022-24 में नामांकित विद्यार्थियों का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर त्रुटि सुधार के लिए 23 फरवरी तक अपलोड रहेगा. मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बारे में जानकारी दी. डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर इसमें कोई त्रुटि होने पर उसे सुधार किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःBihar Viral Singer : इनकी आवाज में जादू है.. बिना ऑटो ट्यून के इतना सुरीला गाते हैं तो..
नोटिस जारी किया गया थाः बता दें कि गत 28 जनवरी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएफ फेस टू फेस पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2022 में नियम के अनुसार विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आवेदन फॉर्म भरने व शुल्क जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था. नोटिस में स्पष्ट किया गया था कि डीएलएड वित्तीय वर्ष पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों का परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन संस्थान के माध्यम से 2 फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक भरा गया. प्रशिक्षण में शामिल होने वाले छात्रों को यह फार्म भरना था.
2 फरवरी से भरा गया था फार्मः बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त डीएलएड कोर्स संचालित राजकीय एवं राजकीय प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य, विद्यार्थी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसके बारे में सूचित किया गया था. डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी गई थी. संस्थानों में नामांकन के लिए भरे गए ऑनलाइन आवेदन के आधार पर डीएलएड वित्तीय वर्ष पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना है. जिसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन संस्थान के माध्यम से 2 फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक भरा गया था. इसी प्रशिक्षण सत्र को लेकर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया गया है. डीएलएड फेस टू फेस कार्यक्रम में प्रशिक्षण के लिए द्वितीय वर्ष का नामांकन के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया था