बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: फूलों को तोड़कर खेतों में फेंकने को मजबूर हैं मसौढ़ी के किसान, जानें वजह - flower market in Masaurhi

पटना के मसौढ़ी में फूलों की मंडी नहीं होने के कारण फूल व्यवसायी काफी परेशान हैं. इनका कहना है कि मंडी के अभाव में फूलों का भंडारण नहीं हो पाता है. जिस वजह से फूलों को तोड़कर फेंकना पड़ जाता है. कई बार हमलोगों ने फूल मंडी लगाने की मांग की है लेकिन न तो केंद्र सरकार की ओर से कोई पहल होती है और ना ही राज्य सरकार इस ओर ध्यान देती है.

मसौढ़ी में फूल फेंक रहे माली
मसौढ़ी में फूल फेंक रहे माली

By

Published : May 25, 2023, 1:12 PM IST

मसौढ़ी में फूल फेंक रहे माली

पटना: बिहार की राजधानी पटना के भगवानगंज थाना क्षेत्रके चैनपुर गांव में इन दिनों फूल के व्यवसाय से जुड़े कई लोग परेशान दिख रहे हैं. ये सभी माली अपने-अपने खेतों में फूलों को तोड़कर ऐसे ही खेत से बाहर फेंक रहे हैं. इन कारोबारियों की मांग चाहे कोई भी सरकार हो, सुनने को तैयार नहीं है. मेहनत से उपजाए हुए फूल का कोई दाम नहीं मिल रहा है, जिससे माली पूरी तरह से हताश हैं. इन व्यवसायियों की मांग है कि हमलोग के फूलों को बेचने के लिए कहीं पर भी कोई मंडी नहीं बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- ठंडे इलाकों में उगने वाला फूल 'गुलदाउदी' उगा रहे हैं जयपुर में, जानिए कैसै और कितनी हो रही है आमदनी

फूल मंडी नहीं होने की वजह से नहीं बिक रहे फूल: भगवानगंज थाना क्षेत्र के फूलों के गांव चैनपुर में इन दिनों फूल कारोबारी से जुड़े हुए लोग परेशान नजर आ रहे हैं. कहा जाता है कि फूल मंडी नहीं रहने से कारोबार मंदा दिख रहा है. किसानों के अनुसार फूल कहीं भी बिक नहीं बिक रहे हैं. ऐसे में अपने खेतों में लगे हुए गेंदे के फूल को तोड़कर यूं ही फेंक रहे हैं. चैनपुर गांव के सभी माली किसानों ने बताया कि पटना में फूल की मंडी नहीं है. ऐसे में कारोबार मंदा हो गया है. उन्होंने बताया कि पहले यहां से फूल बहुत दूर दूर तक तक जाता था.

दूसरे राज्यों में भी जाता था फूल: बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल , झारखंड में भी यहां से फूल का डिमांड होता था. फूल मंडी नहीं रहने के कारण कारोबार ठप पड़ गया है. कारोबार मंदा हो गया है. इसलिए फूल नहीं ले पा रहे हैं. यहीं कारण है कि कोई भी किसान अपने फूल रखने से कोई फायदा नहीं देख रहे हैं. इसलिए हम सभी फूल कार्यवाह से जुड़े हुए तकरीबन 30 लोग फूल को तोड़ कर फेंक रहे हैं.

फूलों को तोड़कर फेंक रहे किसान: चैनपुर गांव में फूल का सबसे बड़ा व्यापार है. यहां पर फूलमंडी नहीं रहने से कारोबार मंदा दिख रहा है. किसानों के अनुसार फूल किसी भी जगह या इलाके में नहीं बिक रहा है. यहीं कारण है कि सभी किसान अपने फूलों को बेचने की वजाय कहीं भी बिक नहीं बिक रहे हैं. ऐसे में अपने खेतों में लगे हुए गेंदे के फूल को तोड़कर यूं ही फेंक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details