बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में चोरों की चांदी: ज्यादातर खाली घरों को बना रहे हैं निशाना - पुलिस मामले की जांच कर रही है

लॉकडाउन के दौरान राजधानी में चोरों की चांदी हो गई है. चोर लॉकडाउन का फायदा उठाकर खाली घरों को निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फतुहा थाना क्षेत्र का सामने आया है, जहां चोर जेवर और 20 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए.

पटना
पटना

By

Published : May 19, 2021, 12:06 PM IST

पटना: राजधानी पटना में लॉकडाउन में चोरी की घटनाएंलगातार बढ़ती जा रही हैं. जिले के फतुहा क्षेत्र में प्रतिदिन किसी न किसी के घर या प्रतिष्ठान में चोरी हो रही है. लॉकडाउन का फायदा उठाकर बोखौफ चोर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें :मोतिहारी: गैस एजेंसी के गोदाम से चोरी 41 सिलेंडर के साथ एक गिरफ्तार

मकान की खिड़की काटकर जेवर और नकदी उड़ाये
मामला पटना सिटी के फतुहा थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव कॉलोनी का है. जहां बीती रात अज्ञात चोर एक मकान की खिड़की काटकर घर में घुस गए. चोरों ने घर से सोने के सिक्के, गहने समेत 20 हजार रुपए नकदी लेकर फरार हो गए.

पीड़ित वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि वे निजी काम से पूरे परिवार के साथ सिगरियामा गांव गए थे. चोरों ने घर खाली देख हाथ साफ कर दिया.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
वीरेंद्र कुमार जब लौटे तो घर की स्थिति देखकर हैरान रह गए. उन्होंने चोरी की इस घटना की पुलिस में शिकायत की है. पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details