पटना:जिले केमसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में चोर और लुटेरों का मनोबल सातवें आसमान पर है. आए दिन लुटेरे किसी ना किसी वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते हैं. ताजा मामला अनुमंडल क्षेत्र के धनरुआ थाना अंतर्गत एसएच-1 पर देखने को मिला. जहां लुटेरों ने लहसून से भरी पिकअप वैन लूट ली. पिकअप वैन के ड्राइवर को लुटेरे सड़क पर ही छोड़ पिकअप वैन को लेकर फरार हो गए.
वारदात के बाद फरार लुटेरे
धनरुआ थाना अध्यक्ष राजू कुमार की माने तो लूटे गए पिकअप वैन के ड्राइवर ने बताया कि एसएच-1 पर एक और पिकअप वैन मेरी गाड़ी के पीछे पीछे आ रही थी. जैसे ही मेरी गाड़ी चारपोलवा के पास पहुंची तो लुटेरों ने अपनी पिकअप वैन मेरी गाड़ी के आगे खड़ी कर दी और मेरी गाड़ी को लूट कर घटना स्थल से फरार हो गए.