बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Update : तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही कम हुआ ठंड का असर, जनवरी में दिन के समय धूप में गर्मी - Increase in minimum temperature in Bihar

बिहार में मौसम बदलने लगा है और ठंड (Cold in Bihar) का असर भी कम होने लगा है. बीते दो दिनों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिस वजह से जनवरी में ही दिन के समय कई जिलों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री से अधिक चला गया है और धूप की गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है.

बिहार में ठंड से राहत
बिहार में ठंड से राहत

By

Published : Jan 25, 2023, 9:14 AM IST

पटना:तापमान बढ़ने के साथ ही बिहार में ठंड का असर कम (Relief From Cold in Bihar) होने लगा है. जनवरी में ही दिन के समय धूप में गर्मी महसूस हो रही है. हालांकि प्रदेश के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के दर्जे का कोहरा देखने को मिल रहा है. उसके बाद दिन के समय पूरी तरह आसमान साफ रह रहा है और कड़ाके की धूप होने लगी है. फिर रात के समय तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस कम होकर 10 से 12 डिग्री सेल्सियस पर आ जा रहा है.


ये भी पढ़ें:Bihar Weather Today : भीषण ठंड से राहत के आसार, आज से बढ़ेगा दिन का तापमान

बिहार में न्यूनताम तापमान में बढ़ोतरी:बीते 24 घंटे में मौसम की बात करें तो प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान किशनगंज में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान जमुई में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटन में बीते 24 घंटे के दौरान दिन के समय अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबिक रात के समय न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. वहीं औसत अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच है.


बिहार में ठंड से राहत मिलने के आसार: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक पूरे प्रदेश में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. जिसकी गति लगभग चार से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इन मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि प्रदेश में अगले 5 दिनों के दौरान मौसम में कोई खास परिवर्तन होने के आसार नहीं है. इस बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन ही सरस्वती पूजा है और इस दिन पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. सुबह के समय लोगों को हल्की ठंड महसूस होगी और फिर दिन के समय धूप में गर्मी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details