पटना: जिले के बाढ़ एनटीपीसी थाना इलाके से अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है. इलाके के अनुमंडल अस्पताल में एक पांच साल के बच्चे की मौत के बाद उसके शव को ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन नेएम्बुलेंस तक नहीं दी. लिहाजा बाइक पर ही बच्चे के शव को ले जाना पड़ा.
अमानवीयता! अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस, बच्चे के शव को बाइक पर ले गए परिजन - ambulence
5 वर्षीय बालक रोहन कुमार घर के पास खेलने के क्रम में बिजली के करंट के चपेट में आ गया. जिसे आनन-फानन में परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल 5 वर्षीय बालक रोहन कुमार घर के पास खेलने के क्रम में बिजली के करंट के चपेट में आ गया. जिसे आनन-फानन में परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन हद तो तब हो गई जब बच्चे के शव को लेजाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली.
थक हार कर परिजनों ने बाइक पर ही बच्चे का शव लेकर अपने घर पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधक द्वारा उन्हें कोई सहायता नहीं दी गई. जिसके चलते वह लाश को बाइक से लेकर निकले. जिसके चलते परिजनों में काफी आक्रोश देखने को मिला.