बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिप्रेशन में आकर DTO कर्मी ने की खुदकुशी, 20 लाख रुपये के लिए परेशान करती थी प्रेमिका

लड़की के प्रेम में धोखा खाकर डीटीओ के एक एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट ने पटना में खुदखुशी कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

v
v

By

Published : Oct 12, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 3:31 PM IST

पटनाः कदमकुआं थाना (Kadamkuan Police Station) क्षेत्र के काशीनाथ गली के एक मकान में रहने वाले डीटीओ के एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (Executive Assistant) शैलव राज ने डिप्रेशन में आकरखुदखुशीकर ली. परिजनों ने राज के डिप्रेशन की वजह उसकी प्रेमिका को बताया है. जो अक्सर उससे रुपये की मांगा करती थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंःपटना में 72 साल के वृद्ध ने उठाया खौफनाक कदम, 5वें तल्ले से कूदकर दी जान, देखें मौत का वीडियो

कदमकुआं थाना क्षेत्र के काशीनाथ लेन में सुबह-सुबह उस समय सनसनी मच गई, जब काशीनाथ लेन स्थित शिव मंदिर के नजदीक एक मकान में रहने वाले डीटीओ में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पद पर कार्यरत शैलव कुमार ने अपने ही घर में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिवार वालों ने इस पूरे मामले में एक मेडिकल की छात्रा पर आरोप लगाया है.

देखें वीडियो

परिजनों का कहना है कि शैलव पिछले कुछ वर्षों से एक मेडिकल की छात्रा से प्यार करता था. जया लगातार इसके साथ फ्लर्ट कर रही थी. शैलभ की मामी ने बताया कि जब लॉकडाउन था और लड़की का हॉस्टल खाली करवाया जा रहा था. उस दौरान शैलव ने मदद करते हुए 1 महीने उसे अपने घर में शरण दी.

मृतक शैलव के दोस्त सौरव का कहना है कि सैलाब के पिता उसके बचपन में ही गुजर गए थे. उस पर ही घर की पूरी जिम्मेदारी थी और एक लड़की के प्यार में धोखा खाने के कारण उसने देर रात जान दे दी. मृतक का दोस्त सौरव बताता है कि शैलव पिछले कुछ वर्षों से एक लड़की से प्यार करता था और हाल के दिनों में लड़की शैलव से दूर जाना चाहती थी. जिसका सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और अपने कमरे में सोमवार की रात उसने जहर खा लिया.

ये भी पढ़ेंःपटना में मेडिकल की छात्रा और इंजीनियरिंग के छात्र ने की आत्महत्या

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कदमकुआं थाने की पुलिस ने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस के सामने शैलव के परिवार वालों ने लड़की और उसके परिजनों पर शादी के नाम पर सैलाब से 20 लाख रुपये मांगने का आरोप भी लगाया है. इस घटना के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन शैलव की बॉडी लेकर पीएमसीएच पहुंच गए थे.

Last Updated : Oct 12, 2021, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details