पटना:पूरा विश्व कोरोना वायरस से परेशान है . ऐसे में सरकार की ओर से 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया हा. इसके बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकलकर सरकार के निर्देश का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरुक किया. साथ ही लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया.
पटना: पुलिस बल के साथ DSP ने पालीगंज बाजार में किया फ्लैग मार्च - कोरोना वायरस
डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि लॉक डाउन का सही तरह से पालन करने के लिए कई दिनों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना जैसे महामारी से बचाव के लिए लोगों को साफ-सफाई और भीड़-भाड़ जैसे स्थान से बचने का निर्देश भी दिया.
सड़कों पर फ्लैग मार्च करते दिखे डीएसपी
बता दें कि पालीगंज बाजार में प्रतिदिन लोग लॉक डाउन के निर्देश को नजर अंदाज करते हुए सड़कों और बाजारों में भीड़ लगा रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को देर शाम डीएसपी मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में पालीगंज सीओ राकेश कुमार, बीडिओ चिरंजीवी पांडे सहित इंस्पेक्टर सुनील कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सड़कों पर फ्लैग मार्च करते दिखे. साथ ही सड़क पर बेवजह बाइक लेकर घूमते हुए आधा दर्जन बाइक को भी जब्त किया.
घरों में रहने की अपील
डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि लॉक डाउन का सही तरह से पालन करने के लिए कई दिनों से लोगों को जागरूक किया जा रहा था. लेकिन देहाती इलाका होने के कारण सभी लोग लॉक डाउन को समझ नहीं पा रहे थे . उन्होंने बताया कि कोरोना जैसे महामारी से बचाव के लिए लोगों को साफ-सफाई और भीड़-भाड़ जैसे स्थान से बचने का निर्देश भी दिया.