पटनाः राजाधानी में राजीव नगर पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर इलाके के एक होटल में छापेमारी की. होटल से पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष सिपाही को हिरासत में लिया है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि महिला के पति के बयान के आधार पर पुरूष सिपाही पर बहला-फुसाला कर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.
महिला का बयान कराया जाएगा दर्ज
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि फिलहाल पुरुष सिपाही को राजीव नगर थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला का 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.