पटना:बिहार में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) में संलिप्त 4 डीएसपी (DSP) की नौकरी खतरे में पड़ गई है. बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक अवैध बालू खनन में संलिप्ता के आरोप में सस्पेंड किए गए 4 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को शो कॉज नोटिस भेजा गया है.
यह भी पढ़ें-'बालू के खेल' में खूनी संघर्ष, रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर हत्या
पालीगंज के तत्कालीन एसडीपीओ तनवीर अहमद, डेहरी के तत्कालीन एसडीपीओ संजय कुमार, भोजपुर के तत्कालीन एसडीपीओ पंकज कुमार रावत और औरंगाबाद सदर के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार को नोटिस मिला है. बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा जारी पत्र के मुताबिक चारों डीएसपी से सरकार ने 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है. इन्हें वैसे सबूत की सूची भी देनी होगी जिसे अपने बचाव में प्रस्तुत करना चाहते हैं.
बिहार सरकार के उप सचिव सुधांशु कुमार चौबे की ओर से जारी पत्र के अनुसार इन अफसरों पर कर्तव्य के प्रति उदासीनता, सरकारी आदेश की अवहेलना और सरकारी सेवक के रूप में राज्य के सुरक्षा हितों पर प्रतिकूल प्रभाव जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसके साथ-साथ इन चारों डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित करने का भी आदेश दिया गया है. जिस वजह से इनके खिलाफ बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के नियम 16 (1) क के तहत विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है.
बता दें कि बिहार सरकार ने जुलाई में अवैध बालू खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की थी. बालू माफियाओं से संबंध रखने के आरोप में दो जिलों के एसपी समेत कुल 13 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था. चार एसडीपीओ पर भी कार्रवाई की गई थी. आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offences Unit) इन अधिकारियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-तेज प्रताप का नाम सुनते ही भड़के जगदानंद, कहा- बहुत गलत कर रहे हैं आप लोग, कल से घुसने नहीं देंगे