क्रूरता: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर शराबी पति ने की पत्नी की हत्या, शव को लगाया ठिकाने - बिहार न्यूज
डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि मृतिक महिला के पिता ने दुल्हिन बाजार थाना में पति और ससुर सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
पटनाः राजधानी से सटे दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत नवादा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. जहां एक शराबी पति ने पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया. परिजनों ने पति, ससुर और अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का केस पुलिस में दर्ज कराया है.
शराबी पति ने की पत्नी की हत्या
मायके वालों ने बताया कि वह बार-बार अपनी पत्नी को शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता था. वहीं मजबूर पत्नी शराबी पति को शराब के लिए समय-समय पर पैसा दे देती थी. लेकिन नवरात्रि पर उसने पैसा देने से इंकार कर दिया, तो पति आगबबूला हो गया और पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. जिसके बाद पिता और ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया.