बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस की जीप लेकर भागा नशेड़ी, कई किलोमीटर तक गश्ती टीम को छकाया, देखें VIDEO - पटना में शराबी

पटना में एक नशेड़ी पुलिस की गाड़ी को लेकर भागने लगा. फिर क्या था, आगे-आगे पुलिस की गाड़ी और पीछे-पीछे पुलिसकर्मी उसे पकड़ने के लिए भागने लगे. इस दौरान नशेड़ी ने पुलिस वालों को खूब भगाया. काफी दूर जाने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से वह पकड़ में आया. यह मामला खगौल पुलिस थाने (Khagaul Police Station Patna) से जुड़ा है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में पुलिस गाड़ी लेकर भागा नशेड़ी
पटना में पुलिस गाड़ी लेकर भागा नशेड़ी

By

Published : Nov 18, 2022, 12:41 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 1:00 PM IST

पटना: बिहार में शराबबंदी है, इसके बादवजूद आए दिन शराबियों के एक से बढ़कर एक कारनामे देखने को मिलते हैं. ताजा मामला राजधानी पटना में एक शराबीका है. यहां एक नशेड़ी पुलिस की ही गाड़ी लेकर फरार (Drunken ran away with police Vehicle in Patna) हो गया. यह वाकया गश्ती पर निकली एक पुलिस टीम के साथ हुआ. जब खगौल थाने का गश्ती दल जीप खड़ी करके 'पकौड़े' खा रहा था तभी नशेड़ी पुलिस की गाड़ी लेकर भाग निकला. ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. पुलिस की गाड़ी लेकर जैसे ही शराबी भागा, पीछे-पीछे पुलिस के जवान उसे पकड़ने के लिए दौड़ने लगे. नशेड़ी ने पुलिस वालों को खूब छकाया.

ये भी पढ़ेंः Video: नप गया शराब के नशे में झूमने वाला सिपाही, SSP पटना ने की कार्रवाई

पटना में पुलिस गाड़ी लेकर भागा नशेड़ी

जीप के पीछे भागते रहे पुलिसकर्मीः खगौल से एक नशेड़ी युवक ने पुलिस को इस कदर दौड़ाया कि वह जीप के पीछे भागते नजर आए. शराब के नशे में युवक पुलिस जीप को ही स्टार्ट कर लेकर फरार होने लगा. जब तक यह पुलिस को पता चली जब तक वह जीप को लेकर काफी दूर निकल गया था. फिर पुलिस वाले उसका पीछा करते नजर आए. सीसीटीवी में भी साफ दिख रहा है कि आगे-आगे पुलिस की जीप लेकर कोई भाग रहा है और पीछे-पीछे पुलिस वाले दौड़ रहे हैं.

पुलिस की लापरवाही भी आई सामनेःएक घटना में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. जब पुलिस जीप खड़ी थी तो उसके पास कोई नहीं था. यही कारण है शराबी रौशन कुमार ने आराम से जीप को स्टार्ट किया और जीप लेकर के फरार हो गया. रोड पर जीप के पीछे भागते पुलिस वालों को देखकर लोग भी हैरान थे. लोगों ने भी पुलिस की मदद करने की सोची. जीप खगौल रोड के लेखा नगर पार कर खगौल थाना क्षेत्र के बॉर्डर एरिया के बाहर चली गई. तब जाकर दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ के पास जीप और जीप चलाने वाले शराबी को पकड़ा गया. उसे पकड़ कर थाना लाया गया.

अपना नाम तक नहीं बता पा रहा था नशेड़ी: बिहार में शराब पूर्ण रूप से बन्द है. फिर भी पीने के शौकीनों को शराब उपलब्ध हो जाती है. खगौल थाना क्षेत्र में भी शराब के नशे में धुत शराबी ने इस घटना को अंजाम दिया. वह इतने नशे में था कि पुलिस जीप ही लेकर भाग गया. नशेड़ी से पूछताछ की गई तो वह शराब के नशे में इतना धुत था कि अपना नाम तक नहीं बता पा रहा था. फिलहाल खगौल पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में जुटी है.

Last Updated : Nov 18, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details