बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब पीकर ड्यूटी बजाने पहुंचे दारोगा जी, पहुंच गए जेल

पटना (Patna) के परसा बाजार थाने में पदस्थ दारोगा को शराब पीने के मामले में जेल भेज दिया गया है. रविवार की देर शाम दारोगा शराब के नशे में थाने पहुंचे. जहां प्रशिक्षु डीएसपी ने उसे हाजत में बंद कर दिया और सुबह होते ही जेल भेज दिया.

दारोगा गए जेल
दारोगा गए जेल

By

Published : Jul 27, 2021, 9:15 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 10:01 AM IST

पटना:बिहार कीराजधानी पटना (Patna) केपरसा बाजार थाने (Parsa Bajar Police Station) में तैनात दरोगा को अपने ही थाने के हाजत में बंद होना पड़ा. दारोगा साहब की गलती ये थी कि वे शराब के नशे में ड्यूटी करने पहुंचे थे. जहां प्रशिक्षु डीएसपी (Trainee DSP) ने उन्हें हाजत में बंद कर दिया. जहां से सोमवार को उन्हें भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें:मोबाइल स्नैचिंग में मास्टर 'किंग्स ऑफ पटना बाइकर्स' के तीन शातिर गिरफ्तार, शास्त्रीनगर में बनाया था खौफ

जानकारी के मुताबिक परसा बाजार थाने में तैनात दारोगा उमेश मिश्रा रविवार की देर शाम शराब के नशे में धुत होकर थाने पहुंचे और ड्यूटी करने लगे. दारोगा के शराब के नशे में होने की जानकारी वहां पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी प्रिया ज्योति को लगी. जानकारी लगते ही प्रशिक्षु डीएसपी ने पहले दारोगा उमेश मिश्रा को खरी-खोटी सुनाई और इसकी जानकारी पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra Kumar Sharma) को दी.

ये भी पढ़ें:पति से छीना बैग तो 'पीटी उषा' बनी पत्नी, आरोपी को दबोचकर पुलिस के किया हवाले

पटना एसएसपी से निर्देश मिलते ही दारोगा को गिरफ्तार कर हाजत में कैद कर लिया गया. दारोगा रात भर लाख मिन्नत करते रहे, अपनी गलती पर पछतावा करते रहे और माफी मांगते रहे. लेकिन डीएसपी ने उनकी एक न सुनी. रात भर हाजत में रहने के बाद सोमवार को दारोगा को जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Jul 27, 2021, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details