बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: तारेगना में नशे में धुत अग्निशमन अधिकारी चालक के साथ गिरफ्तार - नशे में धुत टवेरा चालक गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. ऐसे में आए दिन पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 23, 2021, 1:57 PM IST

पटना: राजधानी के तारेगना रेलवे गुमटी के पास नशे में धुत एक गाडी पर सवार मसौढ़ी के अग्निशमन अधिकारी को चालक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद में उन्‍हें मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्‍पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-कैमूर: 95 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात गया के अलीपुर थाना के अलीपुर निवासी डा. रणविजय प्रसाद अपने स्‍वजनों के साथ एक कार से जहानाबाद जा रहे थे. इसी दौरान तारेगना रेलवे गुमटी के पास नशे में धुत चालक ने पीछे से उनकी गाडी में टक्‍कर मार दी. जब गाडी से उतरकर उन्‍होंने इसका विरोध किया तो टवेरा का चालक श्रवण, उस पर सवार मसौढी अग्निशमन अधिकारी श्रवण कुमार और एक अन्‍य युवक उनके साथ मारपीट करने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ने अग्निशमन अधिकारी श्रवण कुमार और गाडी के चालक श्रवण को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अन्‍य युवक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार टवेरा चालक और अग्निशमन अधिकारी श्रवण कुमार नशे में धुत बताये जा रहे हैं.

रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
वहीं, इसकी सूचना एसडीपीओ सोनू कुमार राय को मिली तो वह थाने पहुंचे और अग्निशमन अधिकारी को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. इस बाबत एसडीपीओ ने बताया कि दोनों नशे में धूत थे और उन्‍हें मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्‍पताल भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details