पटना:जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के मसनदपुर गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है. जहां एक भाई के शराब पीने की लत, आठ साल की मासूम बच्चीके मौत का कारण बन गयी. दरअसल, भाई ने शराब के नशे में अपनी 8 साल की मासूम बहन को छत से नीचे फेंक दिया. जिससे मासूम की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें...बेगूसराय में हैवान पति का बदला: बीवी-बच्चों समेत 5 को जिंदा फूंका, सास और बेटी की मौत, 3 गंभीर
क्या था मामला ?
बीती रात 27 वर्षीय जितेंद्र मांझी ने अपनी 8 वर्षीय बहन को छत से फेंक दिया. वहीं छत से नीचे फेंके जाने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में परिजन उसे घायल अवस्था में इलाज के लिये प्राथमिक अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.