पटनाः पटना के गांधी मैदान थानाक्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शराब के नशे में एलजेपी (LJP) नेता समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व एलजेपी नेता मनीष कुमार और एक डॉक्टर के बॉडीगार्ड समेत चार लोग गिरफ्तार हुए हैं. शराब के नशे में कारगिल चौक से चारों को गिरफ्तार किया गया है.
चारों को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोगों की शराब पीने की पुष्टि हो चुकी है. सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.